कुमारस्वामी सीएम तो परमेश्वर डिप्युटी सीएम

बेंगलुरू (पीटीाई)। एचडी कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। इसके साथ ही कर्नाटक में जेडीएस-काग्रेस की गठबंधन सरकार बन गई। राज्य के गर्वनर वजुभाई वाला ने उन्हें बेंगलुरू के विधान सौधा परिसर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज्यपाल ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं दलित नेता जी परमेश्वर को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। शुक्रवार को विश्वासमत हासिल कर लेने के बाद कुमारस्वामी सरकार के अन्य मंत्री शपथ लेंगे।

कुमारस्वामी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ,कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस की गठबंधन सरकार

कुमारस्वामी ने कन्नड़ नाडु एवं ईश्वर की ली शपथ

सफेद धोती और कुर्ता पहन कर आए कुमारस्वामी ने कन्नड़ नाडु के लोगों और ईश्वर के नाम पर शपथ ली। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, उनकी मां एवं यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू एवं केरल के सीएम पिनराई विजयन मौजूद थे। इसके अलावा बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, बीएसपी सुप्रीमो मायावती और सपा नेता अखिलेश यादव, एनसीपी नेता शरद पवार, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और समाजवादी नेता शरद यादव भी उपस्थित थे।

कर्नाटक : ढाई दिन सीएम रहे बीएस येदियुरप्पा नहीं साबित कर पाए बहुमत, फ्लोर टेस्ट से पहले ही दिया इस्तीफा

कर्नाटक: SC के आदेश पर आज होगा फ्लोर टेस्ट, बड़ा सवाल बीएस येदियुरप्पा पास होंगे या फिर फेल

National News inextlive from India News Desk