prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: किन्नर अखाड़ा की प्रमुख महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि राम मंदिर का निर्माण किन्नर अखाड़ा करेगा। अन्य संगठन मंदिर को लेकर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। क्योंकि हर बार चुनाव से पहले मंदिर निर्माण का मुद्दा आता है और बाद में ठंडे बस्ते में चला जाता है। अलग-अलग धर्म संसद करने का कोई मतलब नहीं है। शुक्रवार को अखाड़ा की छावनी में आयोजित पत्रकार वार्ता में लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि भगवान राम हमारे आराध्य हैं। यह सनातन धर्म की रक्षा की बात है। इसलिए महाशिवरात्रि के बाद अखाड़ा अयोध्या के लिए कूच करेगा।

राष्ट्रपति और पीएम को भेजूंगी पत्र
अखाड़ा प्रमुख ने बताया कि सुप्रीमकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र भेजूंगी कि इस मामले में जल्द से जल्द कोई निर्णय लिया जाए। इसके अलावा देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा जाएगा। विहिप की धर्म संसद में निमंत्रण दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि निमंत्रण नहीं मिला था। लेकिन भगवान राम की बात होती तो हम बिना बुलाए भी जाते। परिषद की धर्म संसद एक राजनीतिक मीटिंग थी।