prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: कुंभ मेला एरिया में सक्रिय टप्पेबाज गैंग के सरगना सहित 13 सदस्यों को पुलिस ने दबोचा। गैंग के 12 सदस्य गोंडा व एक उतरांव थाना क्षेत्र का निवासी है। सभी को झूंसी एरिया स्थित जाबिर मार्केट राजू कटरा के बरामदे से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से पुलिस को चोरी के कई मोबाइल व चाबी का गुच्छा और हजारों रुपए नकद मिले हैं। गैंग मेला क्षेत्र के सेक्टर को बांट कर वारदात को अंजाम देता था। सभी ने आपस में रेलवे स्टेशन और बस अड्डे भी बांट रखे थे। स्नान पर्व मकर संक्रांति पर स्नान घाट से श्रद्धालुओं का सामान पार करने की योजना थी।

एसएसपी ने किया खुलासा
पुलिस लाइंस सभागार में मंगलवार की शाम एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि गैंग का सरगना श्याम बाबू पुत्र सोहन शर्मा निवासी दुल्हापुर थाना धानेपुर रामगढ़वा गोंझा का निवासी है। ये गैंग के साथ शहर में पंद्रह दिन पहले दाखिल हुआ था। इस बीच सभी मेला एरिया में आने वाले श्रद्धालुओं से टप्पेबाजी का काम करते थे। शाम से देर रात तक रेलवे स्टेशन और बस अड्डे के पास यात्रियों को निशाना बनाते थे। चूंकि मुख्य स्नान पर्व पर शहर में चेकिंग और सख्ती ज्यादा थी। इसलिए सभी ने दो दिन पूर्व झूंसी एरिया के जाबिर मार्केट राजू कटरा के बरामदे को ठौर बना लिया था। वहां से उतर कर सीधे मेला क्षेत्र में पहुंच जाते थे। उस एरिया से मेला क्षेत्र में आने के छोटे बड़े कई रास्ते हैं। सभी रास्तों की लोकेशन ये पहले ही ले चुके थे। इनके कब्जे से पुलिस को 11 चोरी के मोबाइल, एक चाबी का गुच्छा व 30 हजार रुपए बरामद हुए हैं।

इस तरह पकड़ा गया गैंग

- मुखबिर की सूचना पर गैंग की गिरफ्तारी के लिए इंटेलीजेंस विंग/स्वाट टीम के प्रभारी धर्मेद्र यादव व झूंसी इंस्पेक्टर अरुण कुमार त्यागी को लगाया गया।

- टीम ने जाबिर मार्केट राजू कटरा के बरामदे से सोमवार की रात करीब एक बजे इन्हें गिरफ्तार किया

- पकड़े गए सरगना श्याम बाबू के अलावा गैंग में 12 और सदस्य हैं

- बाबूलाल पुत्र जगतपाल निवासी बल्दुपुरवा थाना धनेपुर रामगढवा गोण्डा

- मनीराम पुत्र स्व। महादेव वर्मा निवासी दुल्हापुर धनेपुर रामगढवा गोण्डा

- शीतला प्रसाद पुत्र स्व। कामता वर्मा निवासी खरहरी थाना वजीरगंज गोण्डा

- राम कुमार पुत्र स्व। काली प्रसाद निवासी खरहरी थाना वजीरगंज गोण्डा

- श्यामरंग पुत्र जयराम वर्मा निवासी ककरही थाना मोतीगंज गोण्डा

- बक्शीष कुमार पुत्र शीतला प्रसाद निवासी छोटी खरारी थाना वजीरगंज गोण्डा

- बाबूलाल पुत्र स्व। सोहन लाल निवासी रमघरवा धनेपुर गोण्डा

- अनिल कुमार पुत्र जमुना प्रसाद निवासी पावर पुरवा वजीरगंज गोण्डा

- संतोष कुमार पुत्र शिव प्रसाद निवासी दुल्हापुर थाना धनेपुर गोण्डा

- अमित कुमार पुत्र रामचंद्र वर्मा निवासी दुल्हापुर धनेपुर गोण्डा

- गिरधारी लाल पुत्र रामसुंदर निवासी वीरेपुर थाना मोतीगंज गोण्डा

- मो। याकूब पुत्र मो। शफीक निवासी मकसुदना ताजापुर थाना उतरांव प्रयागराज

 

13

सदस्य हैं पकड़े गए गैंग में सरगना सहित

01

सदस्य जिले के उतरांव थाना क्षेत्र का है निवासी

11

चोरी के मोबाइल इनके कब्जे से मिले

30

हजार रुपए भी पुलिस ने किया है बरामद