कचरा की स्थिति

03

लाख मीट्रिक टन कचरा बसवार प्लांट में डंप हो चुका है

9300

मीट्रिक टन कचरा कुंभ के दौरान किया गया डंप

600

मीट्रिक टन कचरा शहर से निकलता है पर-डे

85

मीट्रिक टन कचरा ही हरी-भरी उठा रहा, बाकी कचरा नगर निगम बसवार प्लांट तक पहुंचा रहा है

62

एकड़ में बसा है बसवार प्लांट

2012

में बसवार में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की हुई थी शुरुआत

-कुंभ मेला के पहले से ठप है बसवार प्लांट

-विशेष सचिव अनुराग यादव ने किया बसवार प्लांट का निरीक्षण

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कुंभ मेला के दौरान प्रयागराज ने स्वच्छता का रिकार्ड बनाया. इस रिकार्ड के साथ बड़ी लापरवाही भी जुड़ी है, जो अब सामने आ रही है. कुंभ मेला खत्म हुए दो महीने से अधिक का समय बीत गया. लेकिन कुंभ मेले का कचरा बसवार प्लांट में अभी भी पड़ा हुआ है. वजह, कुंभ मेला के पहले से लेकर अब तक बसवार प्लांट में कचरे के निस्तारण की प्रक्रिया ठप है. यहां करीब तीन लाख मीट्रिक टन कचरे का ढेर खड़ा हो चुका है.

शहर के पर्यावरण को खतरा

बसवार में डंप कचरा शहर के पर्यावरण को नुकसान पहुंचा सकता है. फिलहाल इसका जिम्मेदार हरी-भरी को माना जा रहा है. कंपनी ने बसवार प्लांट और कचरा निस्तारण अपने हाथ में लेने के बावजूद कुंभ मेला के पहले से ही कचरे का निस्तारण बंद कर दिया है.

विशेष सचिव पहुंचे प्रयागराज

एनजीटी की फटकार और सख्ती के बाद अब गवर्नमेंट के साथ ही नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन कचरा निस्तारण को लेकर गंभीर हुआ है. नगर विकास विभाग के विशेष सचिव अनुराग यादव ने मंगलवार से ही शहर में डेरा डाल दिया है. स्थिति गंभीर होती देख विशेष सचिव ने बुधवार को बसवार प्लांट का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने कचरा निस्तारण की व्यवस्था देखी.

हरी-भरी को ही सौंपी जिम्मेदारी

जिस हरी-भरी के जिम्मे बसवार प्लांट में मशीन संचालन के साथ ही कचरा निस्तारण का काम था. उसी हरी-भरी को शासन स्तर से एक बार फिर कुंभ मेला के कचरे को निस्तारित करने का काम सौंपा गया है. इसका लगातार विरोध भी हो रहा है, लेकिन इस विरोध का फिलहाल कोई असर नहीं दिख रहा है.

कुंभ में हरी-भरी ने दिखाया था ठेंगा

कुंभ का कचरा हटाने और निस्तारित करने के लिए हरी-भरी ने नगर निगम से एग्रीमेंट ही नहीं किया.

-कुंभ के दौरान 9100 मीट्रिक कचरा निस्तारण के लिए हरी-भरी तीन करोड़ रुपये की मांग कर रहा था

-कुंभ के दौरान हरी-भरी के सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहे

-बगैर पैसा लिए नगर निगम ने कुंभ मेला का कचरा प्लांट तक पहुंचाया

डिकम्पोस्ट होगा कचरा, ऐसे होगा कचरे का निस्तारण

कुंभ मेले व शहर के कचरे को निस्तारित करने के लिए कचरे को डिकम्पोस्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गइ्र है.

- जिसकी जिम्मेदारी किसी और को नहीं बल्कि हरी-भरी को ही दी गई है.

- हरी-भरी कचरे के ढेर का पहाड़ बनाएगा, फिर उस पर कल्चर डाला जाएगा.

-कल्चर के जरिए कचरे को डिकम्पोस्ट किया जाएगा

- कुछ दिन बाद कचरे को उपर नीचे करके फिर कल्चर डाला जाएगा

- नमी के लिए पानी डाला जाएगा

- डिकम्पोस्ट होने के बाद कचरे को निस्तारित करते हुए खाद बनाया जाएगा.

वर्जन-

बसवार प्लांट में लगे कचरे के ढेर को निस्तारित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कचरे में कल्चर डाल कर उसे डिकम्पोस्ट किया जाएगा, फिर कचरा निस्तारित करते हुए खाद बनाया जाएगा.

उत्तम कुमार

पर्यावरण अभियंता

नगर निगम