कुंभ मेला सलाहकार समिति की बैठक में अधिकारियों ने दिए सुझाव

ALLAHABAD: सीवर लाइन का काम बहुत तेजी के साथ पूरा हो रहा है। अभी से पूरे शहर में सीवर क अधिकांश कार्य पूरे कराये जा रहे हैं, ताकि कुंभ के दौरान सड़कों के निर्माण तथा चौड़ीकरण के बाद उन क्षेत्रों में सीवर के लिए सड़क न खोदी जाए.यह बात कमिश्नर डॉ। आशीष गोयल ने कही। वह गुरुवार को सर्किट हाउस में आयोजित कुंभ मेला सलाहकार समिति की बैठक में बोल रहे थे। मौके पर तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने अपने सुझाव दिए।

12 किमी शेष है सीवर लाइन कार्य

बैठक में कमिश्नर ने कहा कि सड़कों को निर्माण के पूर्व सीवर, बिजली, टेलीकॉम केबिल तथा पीएनपी पाइप लाइन के कार्य भी इसीलिए पूरे कराए जा रहे हैं। गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के जीएम ने कहा कि कुल सीवर कार्य 12 किमी शेष हैं और यह 15 नवंबर तक पूरे हो जाएंगे। सलाहकार सदस्य जगदीश गुलाटी ने सुझाव दिया कि बैनर और पोस्टर के माध्यम से प्रचार का कार्य अभी से शुरू कर दिया जाये। सदस्यों सुझाव दिया गया कि तीर्थ पुरोहितों के धर्मशालाओं में रुकने के लिए भवनों का निर्माण कार्य कराया जाये।