शहर में बनाए जा रहे तीन इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम

लाइटिंग, पार्किंग, ट्रैफिक और ट्रांसपोर्ट का सिस्टम होगा कंट्रोल

balaji.kesharwani@inext.co.in

ALLAHABAD: सेफ्टी-सिक्योरिटी के साथ ही कुंभ के दौरान आने वाले लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं मिलें, इसकी मॉनिटरिंग के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में तीन इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम बनाए जा रहे हैं। इसे डेवलप करने की जिम्मेदारी आरवी एसोसिएट पीडब्ल्यूसी को सौंपी गई है। इनमें दो कमांड सेंटर मेला क्षेत्र में होंगे व एक नगर निगम में होगा।

दो फेज में होगा काम

फ‌र्स्ट फेज

400 से अधिक स्थान, आईसीटी उपकरण व कैमरों से लैस होंगे।

1050 कैमरे, 40 वीएमएस, 17 ट्रैफिक चौराहे योजना में शामिल होंगे।

सेकेंड फेज

26 चौराहों पर इंटेलीजेंस ट्रैफिक सिग्नल

18 रेड लाइट वाइलेशन डिटेक्शन सिस्टम, ई चालान सिस्टम

144 स्थानों पर सीसीटीवी सिस्टम

250 बसों में ट्रंाजिट मैनेजमेंट सिस्टम 28 स्थानों पर एन्वायर्नमेंटल सिस्टम लगेंगे

डेडलाइन भी है तय

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम को दो फेज में डेवलप किया जाएगा। फ‌र्स्ट फेज को डेवलप करने की डेडलाइन 31 अक्टूबर 2018 निर्धारित है। वहीं सेकेंड फेज का काम सितंबर 2019 तक पूरा होना है। फ‌र्स्ट फेज में प्रयागराज मेला प्राधिकरण और पुलिस लाइंस में कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम डेवलप होना है। नगर निगम में कमांड सेंटर का काम सेकेंड फेज में पूरा होगा।

सिटी बसों पर भी रहेगी नजर

-कुंभ मेला क्षेत्र में स्थित मेला प्राधिकरण कार्यालय, पुलिस लाइंस के साथ ही नगर निगम भवन परिसर में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम बनना है।

-ये कुंभ मेला के दौरान एडमिनिस्ट्रेशन के साथ ही स्थानीय निकाय की मदद करेगा।

-इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम के जरिये स्मार्ट सर्विसेस कंट्रोल और मॉनिटर की जाएंगी।

-शहर में लाइटिंग, पार्किंग, स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम के साथ ही ट्रांसपोर्ट और वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को स्मार्ट बनाया जाएगा।

-स्मार्ट वाटर सिस्टम, ट्रांजिट मैनेजमेंट सिस्टम के साथ ही सिटी बसों पर भी यहीं से नजर रखी जाएगी।

-सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम, इनवायरमेंटल सेंसर, मॉडर्न इनफार्मेशन और कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम लगाए जाएंगे।

मेला और शहर पर एक साथ नजर

प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय, पुलिस लाइंस और नगर निगम में तीन कमांड सेंटर बनने हैं। नगर निगम में बनने वाला कमांड सेंटर मेन कमांड सेंटर होगा। ये 1000 स्क्वॉयर फीट एरिया में होगा। दो कमांड सेंटर मेला एरिया पर नजर रखेंगे। तीसरा कमांड सेंटर मुख्य शहर में पब्लिक सुविधाओं पर नजर रखने के साथ ही मॉनिटर करेगा।

इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर काफी हाईटेक होगा। यहां से पूरे मेला क्षेत्र और शहर पर नजर रखी जाएगी। फ‌र्स्ट फेज को कुंभ मेला शुरू होने से पहले कम्प्लीट कर लिया जाएगा। मेला क्षेत्र को कवर किया जाएगा। सेकेंड फेज सितंबर 2019 तक पूरा होगा। इसके दायरे में पूरा शहर होगा।

ऋतु सुहास

अपर नगर आयुक्त