कुंभ मेले के दौरान बड़े आयोजन की शुरू हो गई तैयारियां

ALLAHABAD: त्रिवेणी के तट पर अगले साल लगने वाले कुंभ मेला (अ‌र्द्धकुंभ मेला) में कई धार्मिक संस्थाओं ने विशेष तैयारियां की हैं। मेला क्षेत्र में एक माह तक अनवरत अन्न क्षेत्र चलाने वाली धार्मिक संस्था ओम नम: शिवाय 2019 में लगने वाले कुंभ मेले के दौरान मेला क्षेत्र में कुल 10 स्थानों पर अन्न क्षेत्र चलाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए संस्था के शांतनु सिंह ने बताया कि संस्था की ओर से अभी से इसके लिए तैयारियां और प्लानिंग शुरू हो गई है। प्रत्येक स्थान पर एक दिन में कम से कम एक लाख लोगों के भोजन प्रसाद की व्यवस्था होगी।

तैनात होंगे 50 हजार स्वयंसेवक

मेले के दौरान अन्न क्षेत्र के संचालन के बारे में जानकारी देते हुए शांतनु सिंह ने बताया कि इन अन्न क्षेत्रों के संचालन के लिए 50 हजार स्वयंसेवक लगाए जाएगे। जो मेला शुरू होने के एक सप्ताह पूर्व से मेले में पहुंचकर अपनी जिम्मेदारी उठा लेंगे। इस बड़े स्तर की व्यवस्था के लिए संस्था की ओर से अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं।