-कुंभ डीआईजी ने पैरामिलिट्री, बीएसएफ, आईटीबीपी, एनडीआरएफ व बीडीडीएस संग की मीटिंग

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: मेले में महत्वपूर्ण स्नान व आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए डीआईजी कुंभ कवीन्द्र प्रताप सिंह ने पैरामिलिट्री, बीएसएफ, आईटीबीपी, एनडीआरएफ व बीडीडीएस के अधिकारियों संग सुरक्षा को लेकर बैठक की। इस दौरान डीआईजी ने सुरक्षा व्यवस्था के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।

अतिरिक्त फोर्स का इंतजाम

डीआईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों संग बैठक करते हुए कहा कि जल पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आइटीबीपी व एसएसबी आपस में समन्वय स्थापित करें। सभी सुरक्षा बल एजेंसी मुख्य स्नान पर्वो मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देंगे। इसके अलावा रास्ते में पड़ने वाले अखाड़ों पर अतिरिक्त फोर्स की व्यवस्था की जा रही है। जिससे की किसी प्रकार की कोई समस्या न उत्पन्न हो सके। इसके अलावा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को अक्षयवट के दर्शन करने के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या न आए इस बात का सभी सुरक्षा अधिकारी ध्यान रखें। अगर इस दौरान मेला क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई घटना सूचना मिलती है। तो मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की जाएं। पैरामिलिट्री फोर्स को संबंधित थाने से एक एसआई, एक हेड कांस्टेबल व एक कांस्टेबल गाइड के रूप में दिए जाएंगे। जिससे उन्हें मेला क्षेत्र में किसी प्रकार कोई समस्या न आएं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक स्थापना नीरज पाण्डेय, एसएपी सुरक्षा आशुतोष मिश्रा व अन्य अ‌र्द्धसैनिक बल के अधिकारी शामिल थे।