-एडीजी हेडक्वार्टर गुप्तेश्वर पाण्डे भी हटाये गए, सुनील कुमार को मिला प्रभार, 15 आईपीएस का ट्रांसफर, तीन अन्य को अतिरिक्त प्रभार

-एके अम्बेदकर आईजी ट्रेनिंग बनाए गए, अमित कुमार आईजी रेल पी कन्नन नपे, मनु महाराज को गया एसएसपी की कमान

PATNA: आईपीएस कुंदन कृष्णन (1994ब्) को एक बार फिर पटना जोन का आईजी बनाया गया है। वे एटीएस के भी प्रभार में रहेंगे। इसके अलावा एडीजी हेडक्वार्टर गुप्तेश्वर पाण्डेय (19877) का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्हें एडीजी वायरलेस और तकनीकी सेवाएं बनाया गया है। उनकी जगह एडीजी सुनील कुमारर(19877) को हेडक्वार्टर का प्रभार दिया गया है। मंगलवार को स्टेट गवर्नमेंट ने एक साथ 15 आईपीएस ऑफिसर्स का ट्रांसफर कर दिया है, वहीं 3 अन्य ऑफिसर्स को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। होम डिपार्टमेंट ने मंगलवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया। एडीजी अरविन्द पाण्डेय का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्हें एडीजी बिहार राज्य खेल प्राधिकार बनाया गया है। दरभंगा के एसएसपी मनु महाराज (2005भ्) को गया का नया एसएसपी बनाया गया है। वहां के एसएसपी पी कन्नन (2005भ्)को आईजी के सहायक (निरीक्षणा) बनाया गया है। आईपीएस कुमार राजेश चन्द्रा को एडीजी आधुनिकीकरण एवं एससीआरबी बनाया गया है।

आलोक राज को सीआईडी का अतिरिक्त प्रभार

एडीजी अरविन्द पाण्डेय का भी ट्रांसफर कर उन्हें बिहार राज्य खेल प्राधिकार का एडीजी बनाया गया है। आईपीएस आलोक राज को सीआईडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रीता वर्मा आईजी बीएमपी को कमजोर वर्ग, सीआईडी भेजा गया है। आईजी पटना एके अम्बेदकर को आईजी ट्रेनिंग बनाया गया है। आईजी जितेन्द्र कुमार को स्पेशल विजिलेंस यूनिट से स्पेशल सेक्रेटरी होम स्पेशल बनाया गया है। अमित कुमार को आईजी ट्रेनिंग से रेल आईजी के पद पर भेजा गया है। परेश सक्सेना को आईजी होमगार्ड व फायर सर्विसेज बनाया गया है। आईजी एएस निलेकर चन्द्रा को स्पेशल विजिलेंस ईकाई का भी प्रभार दिया गया है। वे फिलहाल आईजी निगरानी ब्यूरो हैं। वहीं, क्99म् बैच के आईपीएस सुनील कुमार को आईजी हेडक्वार्टर बनाया गया है। आईपीएस एके सत्यार्थी को दरभंगा का सीनियर एसपी बनाया गया है। कमांडेंट बीएमपी क्0 बीएमपी क् का एडिशनल चार्ज दिया गया है। इसके अलावा निशांत तिवारी को पूर्णिया की कमान सौंपी गई है।