'कुंग फू पांडा' के मेकर्स ड्रीमवर्क्स एनीमेशन और 20th सेंचुरी फॉक्स ने फैसला किया है कि इस फिल्म के थर्ड इंस्टालमेंट को थोड़ा प्रीपोन कर दिया जाए. यानि अब फैन्स को 'कुंग फू पांडा 3' देखने के लिए कुछ कम इंतजार करना पड़ेगा. 'कुंग फू पांडा 3' की रिलीज डेट फाइनल हो गई है. मेकर्स ने इसे 29 जनवरी 2016 को रिलीज करने का डिसीजन लिया है. जैसा की सब जानते हैं कि पहले यह मूवी 18 मार्च को रिलीज होनी थी.
 
पो, टाइगर्स और मास्टर शिफू की मस्ती से भरी इस फेमस कंप्यूटर एनिमेटेड फिल्म को पहले इसी साल दिसंबर में रिलीज करने की भी प्लानिंग की गयी थी. अब आपको इसे देखने के लिए भले ही थोड़ा इंतजार करना पड़े, लेकिन फिल्म के तीसरे सीक्वल में पांडा डबल धमाल के साथ पर्दे पर वापसी करेगा. इस बार भी जैक ब्लैक पो के लिए वॉयस ओवर कर रहे हैं. इसके अलावा वॉयस ओवर एक्टर्स ब्रायन क्रैंस्टोन, रिबेल विल्सान और सेठ रोजन बाकी करेक्टर्स के लिए अपनी आवाज देंगे.

Kung Fu Panda 3 poster

2011 में आई 'कुंग फू पांडा 2' के इस सीक्वल को 23 दिसंबर से 18 मार्च तक पोस्टपोन करने पीछे स्टार्स वार्स फ्रेंचाइजी की मूवी 'द फोर्स ऑफ अवेकंस' के 18 दिसंबर का रिलीज होना बताया गया था. अब इस फिल्म् के साथ थ्री डी फेमिली फिल्म '5th वेव' और 'अ फाइनेस्ट ऑवर्स' रिलीज हो सकती हैं.

Hindi News from Hollywood News Desk

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk