पहुंची चार थानों की पुलिस

पानदरीबा स्थित इकबाल राइन के घर कुर्की करने के लिए अपराह्न 3.30 बजे चार थानों की पुलिस सीओ दशाश्वमेध पीके पाण्डेय के नेतृत्व में पहुंची। दशाश्वमेध, लक्सा, चेतगंज और चौक एसओ के अलावा भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान भी रहे। फोर्स ने घर के पास पहुंचते ही जबरदस्त घेरेबंदी कर दी। आवागमन रोक दिया गया। यहां तक की पैदल वालों को भी पुलिस रोकती रही। इकबाल के डबल स्टोरी मकान में ग्र्राउंड फ्लोर पर कई शॉप्स हैं। इसकी फैमिली फस्र्ट फ्लोर पर रहती है। पुलिस ने कटरे की शॉप्स के साथ छेड़छाड़ नहीं किया। सीधे इकबाल राइन के हिस्से में पहुंची. 

सबकुछ समेट लिया

घर के जेंट्स पहले ही गायब हो चुके थे। लेडीज फोर्स देखते ही दहाड़े मारकर रोने लगीं। उन्होंने कुर्की की कार्रवाई का विरोध भी किया। साथ में आईं लेडी कॉन्स्टेबल्स ने उन्हें संभाला सभी को कोतवाली में रहने वाले एक रिलेटिव को सुपुर्द कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने घर का सारा सामान बटोर लिया। कूलर, पंखा, चौकी, बिस्तर गाड़ी में लाद लिया। पुलिस ने घर के स्टील और पीतल के बर्तन भी नहीं छोड़े। उन्हें भी उठा ले गई। कुर्की की कार्रवाई तीन घंटे तक चली।