jamshedpur@inext.co.in

JAMSHEDPUR: कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग पर गुरुवार को बंद कॉल किया गया है। कुड़मी सेना के बैनर तले बुधवार की शाम मशाल जुलूस निकालकर बंद के लिए समर्थन की अपील गई। इस मौके पर सेना के अध्यक्ष शैलेंद्र महतो, सह सचिव मृत्युजंय महतो, सुनील महतो, ऋतुराज महतो, प्रदीप महतो, तरुण महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे।

-----------

चार दिन से लापता है बच्चा

jamshedpur@inext.co.in

JAMSHEDPUR: सीतारामडेरा थाना इलाके के हयूमपाइप स्थित इंद्रानगर निवासी शंकर साव का बेटा नीरज कुमार (क्भ्) ख्ब् मई से लापता है। उसकी तलाश परिजनों ने अपने स्तर से की, लेकिन कोई जानकारी नही मिल पाई। इसके बाद मंगलवार को सीतारामडेरा थाने में लिखित शिकायत दी गई। उसके लापता होने के मामले में अज्ञात के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है है। शिकायत में किशोर के पिता ने पुलिस को बताया कि पुत्र ख्ब् मई की शाम को यह कहकर घर से निकला कि वह डांस क्लास जा रहा है इसके बाद वापस रात नौ बजे तक नही लौटा। ख्भ् मई को किशोर ने अपनी भाभी को फोन कर बताया कि वह अपने मित्र शेखर कुमार के साथ है और एक माह बाद घर लौटेगा। कहां से बोल रहा है। मित्र कहां रहता है और किस इलाके का रहने वाला है। इसकी जानकारी नीरज ने अपने परिजनों को नही दी है। पूछताछ में पिता ने बताया कि पुत्र राजस्थान विद्यालय में पढ़ता है और वे मानगो बस स्टैंड में ठेला लगाकर जीवनयापन करते है। सीतारामडेरा थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने बताया कि नीरज कुमार अपने मित्रों के साथ ही कहीं चला गया है।