-सीट बंटवारे पर उपेंद्र कुशवाहा ने भूपेंद्र यादव से की मुलाकात

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन्: रालोसपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि गठबंधन में बरकरार हैं और नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्रयासरत भी हैं। सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी के महासचिव और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि रालोसपा के समर्थकों की अपेक्षा बीजेपी को बता दी गई है। सम्मानपूर्ण हिस्से की उम्मीद रखते हैं। हालांकि उन्होंने गठबंधन के लिए कुर्बानी की बात भी कही लेकिन परोक्ष रूप से बिहार सरकार में रालोसपा को प्रतिनिधित्व न दिए जाने पर नाराजगी और निराशा भी जताया। फिलहाल यह मानकर चला जा सकता है कि रालोसपा एक सीट कुर्बान कर दो सीटों पर भी राजी हो सकती है। पिछली बार रालोसपा तीन सीटों पर लड़ी थी और तीनों जीती थी। कुछ दिन पूर्व भाजपा और जदयू में बराबरी से सीटें लड़ने की घोषणा के बाद लोजपा की ओर से साफ किया गया था कि अमित शाह के उस नए फार्मूले से सहमत है, जिसमें बीजेपी के साथ-साथ लोजपा और रालोसपा को भी कुछ सीटें छोड़नी होंगी। लेकिन कुशवाहा को लेकर अटकलें तेज थीं। मंगलवार को खुद कुशवाहा ने उस पर विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि उनके दूसरे खेमे में जाने की अफवाह उड़ाई जा रही थी। जबकि वह मोदी सरकार को फिर से लाने की कवायद में जुटे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भूपेंद्र यादव से अच्छी चर्चा हुई। अभी आगे की वार्ता होनी है। खुद भाजपा अध्यक्ष से भी मुलाकात होगी और जरूरत हुई तो प्रधानमंत्री से भी। कुशवाहा के इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि उन्होंने अभी सीटों पर दावेदारी की लड़ाई नहीं छोड़ी है। साफगोई से उन्होंने कहा- नीतीश मेरे बड़े भाई हैंमैं कुर्बानी के लिए तैयार हूं।