-पटेल जयंती समारोह में बोले उपेंद्र कुशवाहा, मेरे और नीतीश के बीच किसी को बोलने का अधिकार नहीं

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन् : एनडीए के घटक दलों में सीट बंटवारे को लेकर लग रहे राजनीतिक कयास के बीच बुधवार को रालोसपा प्रमुख और केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने एक नया खुलासा किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब अगली बार बिहार के मुख्यमंत्री पद पर रहना नहीं चाहते हैं। उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर मुझसे कहा है कि अब मैं और कितने दिनों तक सीएम के पद पर रहूंगा। 15 वर्षो का वक्त कुछ कम नहीं होता। अब मैं यह स्थान छोड़ना चाहता हूं।

नीतीश को बताया बड़ा भाई, कहा न लगाएं गलत अर्थ

कुशवाहा रविंद्र भवन में रालोसपा के युवा संगठन युवा लोक समता की ओर से आयोजित पटेल जयंती समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जितना करीब से मैं जानता हूं कोई और नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि मेरे और नीतीश के बीच किसी अन्य को कुछ भी बोलने का हक नहीं है। नीतीश कुमार को अपना बड़ा भाई बताया। साथ ही मीडिया को भी नसीहत दे डाली। कहा मेरी इन बातों का गलत अर्थ न लगाया जाए। अध्यक्षता युवा लोक समता के अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने की। प्रो अभयानंद सुमन और प्रवक्ता अभिषेक झा आदि मौजूद थे।