- फड़ वालों का कहना कि नगर निगम सिर्फ आश्वासन ही दे सकता है

BAREILLY:

कुतुबखाना ओवर ब्रिज के विरोध में व्यापारियों के साथ अब ठेले और फड़ वाले भी आ गए हैं। ठेले और फड़ वालों का कहना है कि नगर निगम सिर्फ आश्वासन ही दे सकता है काम नही कर सकता। दरअसल थर्सडे को व्यापारियों ने एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें ठेले और फड़ वाले भी शामिल थे। उन्होनें भी ओवर ब्रिज के विरोध में अपना समथर्1न दिया।

दुकानों का वायदा करके भूल गए

फड़ व्यापारी अरविंद सिंह उर्फ गोनी ने कहा कि कुतुबखाना पर पुल बनने से एक-दो नहीं बल्कि हजारों लोगों का रोजगार छिन जाएगा। इसलिए यहां पुल किसी कीमत पर नहीं बनने दिया जाएगा। साथ हीं कहा कि नगर निगम ने महीनों पहले कन्टेनर शॉप्स देने का वायदा किया था, लेकिन आज तक किसी को भी कोई कन्टेनर शॉप नहीं मिली। जबकिक उसके नाम पर सभी फड़ और ठेले वालों के ठेले छीन लिए थे। नगर निगम सिर्फ वायदे कर सकता है।

नगर निगम प्रदर्शन करने को न करे मजबूर

फड़ वालों ने कहा कि यदि पुल के विरोध में बाजार बंद होता है तो हम सब फड़ वाले भी ओवर ब्रिज के विरोध में बाजार बंद करेंगे। लेकिन नगर निगम को अपनी रोजी रोटी के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे। इस मौके पर मनोज, नरेश कुमार, अमित सेठी, अमित कुमार, नदीम शमसी, नंदू आदि लोग मौजूद रहे।