-कुतुबखाना में तीन युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

-चौकी इंचार्ज बार-बार महिला को लगवाते रहे चक्कर

BAREILLY: कुतुबखाना मार्केट में ठगी, पर्स काटने और लूट की लगातार वारदातें हो रही हैं लेकिन चौकी पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बजाय मामले को टरका देती है। 5 जुलाई को एक महिला के साथ ठगों ने परेशानी का डर बताकर उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया और फिर उसकी पहनी हुई पूरी ज्वैलरी लूटकर फरार हो गए। महिला ने चौकी में शिकायत की। दो ठग सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुए, जिन्हें महिला ने पहचान लिया लेकिन पुलिस ने तहरीर की फोटो कॉपी की रिसीविंग थमा दी। महिला ने कई बार चौकी के चक्कर लगाए लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। परेशान महिला ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत की, तब जाकर 20 जुलाई को कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई। कुछ दिन पहले भी महिला का पर्स कटने की एफआईआर आईजी के आदेश देने पर दर्ज की गई थी।

सिक्के में नशीला पदार्थ रखकर सुंघाया

अटरिया, नई बस्ती सीबीगंज निवासी सहना बेगम 5 जुलाई को कुतुबखाना पर शास्त्री मार्केट में पेड़े वाली गली में अपने चाचा के घर गई थी। उसके चाचा का देहांत हो गया था। चाचा के घर जाते वक्त उसे रास्ते में दो युवक मिले और उससे कहा तुम बहुत परेशान लग रही हो। तुम हमारी बात मानों तो सब कुछ ठीक हो जाएगा। दोनों युवकों ने उन्हें अपनी बातों में उलझा लिया और एक रुपए का सिक्का उनके हाथ में देकर सिक्का सूंघने के लिए कहा। उन्होंने जैसे ही सिक्का सूंघा तो उसे नशा हो गया। उसके बाद युवकों ने उनकी अंगूठी, गले की चेन और कुंडल उतरवा लिए और वहां से फरार हो गए। वह अपने चाचा के घर गई और जब होश आया तो देखा कि उसकी ज्वैलरी गायब थी। वह वहां से चौकी कुतुबखाना पहुंची। यहां सीसीटीवी फुटेज देखी और उसने दोनों युवकों को पहचान लिया लेकिन चौकी इंचार्ज ने कह दिया कि वह खुद उन्हें ढूंढे और एफआईआर दर्ज नहीं की।