टीचर ने किया पूरा सहयोग
खबरों की मानें तो कुवैत मे एक नर्सरी स्कूल की पांच साल की बच्ची नूर अली ने अपनी फेवरेट टीचर को काफी अनोखे अंदाज में धन्यवाद दिया है। दरअसल नूर अली को उसकी मैडम नाडिया ने काफी सपोर्ट किया था। नाडिया इस बच्ची की काफी केयर करती थी। पढ़ाई से लेकर उसकी छोटी-छोटी जरूरतों का ख्याल रखने की जिम्मेदारी नाडिया अपने पास रखती थी। ऐसे में जब यह बच्ची नर्सरी पास होकर स्कूल छोड़ रही थी तो उसने अपने पिता से कहकर मिस नाडिया को एक मर्सडीज कार गिफ्ट में दी।

मां जैसा रखती थी ख्याल
नूर अली ने सोशल मीडिया पर एक पिक्चर भी पोस्ट की है। जिसमें वह कार की बोनट पर बैठी है और कार के शीशे पर अरबी भाषा में लिखा है कि, 'यह कार मेरी फेवरेट टीचर नाडिया के लिए'। रिपोर्ट के मुताबिक, इस छोटी बच्ची की मां के गुजर जाने के बाद मिस नाडिया ने उसको काफी प्यार-दुलार दिया था। ऐसे में बच्ची और मैडम दोनों ही एक-दूसरे से इमोशनली जुड़ गए थे।

International News inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk