-काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने छात्रसंघ इलेक्शन के लिए किया अवेयर

-यूनिवर्सिटी के सभी स्टूडेंट्स को अधिक से अधिक वोटिंग को भेजा मेसेज

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने छात्रसंघ इलेक्शन में सेंट परसेंट वोटिंग के लिए कमर कस लिया है। इसके तहत यूनिवर्सिटी के सभी स्टूडेंट्स को एसएमएस भेजा जा रहा है। उनके मोबाइल पर छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बजते ही पहला मेसेज भेजा गया था। जबकि दूसरा मेसेज शुक्रवार को कैंडीडेट्स का फाइनल लिस्ट आने के बाद पहुंचा। बता दें कि चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जाएगा वैसे-वैसे और एसएमएस भेजा जाएगा। उधर जिला प्रशासन व महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन इस वर्ष छात्रसंघ चुनाव में आचार संहिता के अनुपालन को लेकर सख्त है। छात्रसंघ के प्रत्याशियों को आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नामांकन रद करने की चेतावनी दी है। सख्ती के चलते इस साल आचार संहिता की हनक भी दिखाई दे रही है।

चार दिनों में करना होगा प्रचार

काशी विद्यापीठ में तीन नवंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव में कैंडीडेट्स के लिए कैंपस में प्रचार करने के लिए अब चार दिनों का मौका और बचा हुआ है। पहली नवंबर को रविवार होने के कारण यूनिवर्सिटी बंद रहेगी। वहीं दो नवंबर को चुनाव की तैयारी के मद्देनजर पठन-पाठन स्थगित रहने की संभावना है। दूसरी ओर नियमावली के तहत वोटिंग के फ्0 घंटे पहले प्रचार पर रोक लग जाएगी। चुनाव अधिकारी प्रो। राम प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव लिंगदोह समिति की संस्तुतियों के आधार पर हो रहा है। ऐसे में इसका अनुपालन जरूरी है। वहीं चीफ प्रॉक्टर प्रो। शंभू उपाध्याय ने कहा कि कैंडीडेट्स व उनके समर्थकों पर नजर रखने के लिए कैंपस में वीडियोग्राफी कराई जा रही है।

इसको नजरअंदाज करना पड़ेगा भारी

-राजनीतिक दलों से संबद्धता पूर्णत: प्रतिबंधित।

-कदाचारपूर्ण आचरण, रिश्वत देना, धमकाना वर्जित।

-पोलिंग सेंटर के क्00 मीटर के दायरे में प्रचार व जनसंपर्क पर रोक।

- प्रिंट प्रचार सामग्री पर रोक, हस्तलिखित विज्ञापनों की अनुमति

-कैंपस में जुलूस निकालने व सभा पर रोक।

-लाउडस्पीकर, वाद्ययंत्रों, वाहनों व पशुओं के प्रयोग वर्जित।

-चुनाव प्रचार के खर्च की सीमा पांच हजार रुपये।