बिग बी यानि अमिताभ बच्चन के घर पर आने वाले नए मेहमान को लेकर हर तरफ सुर्खियां हैं. कुछ ही दिनों बाद जब ऐश्वर्या राय बच्चन इस बिग फैमिली को एक नया मेहमान देंगी तो उसके साथ ही इंडियन मीडिया के लिए भी एक नए चैप्टर की शुरुआत हो सकती है.


मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक सभी न्यूज चैनल्स को गाइडलाइंस इश्यू की गई हैं. इन गाइडलाइंस ऐश की डिलीवरी की कवरेज में सावधानी बरतने की ताकीद की गई है.  हालांकि इन गाइडलाइंस के बारे में कोई भी पुष्टिï नहीं हो पाई है. वैसे अगर ये गाइडलाइंस सही हैं तो इंडियन मीडिया के लिए यह पहला मौका है जब किसी सेलिब्रिटी से जुड़ी कोई कवरेज गाइडलाइंस पर की जाने वाली है.


‘Absolute rubbish!’


इन सभी गाइडलाइंस पर बिग बी ने हैरानी जताई है और इसे पूरी तरह से बकवास करार दिया है. अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने अपना रिएक्शन कुछ इस तरह से जाहिर किया है कि मेरा ऐसा कोई भी इरादा नहीं है. क्या आपको वाकई में लगता है कि मिनिस्ट्री मेरी सुनती है, बिल्कुल भी नहीं.   बिग बी ने तो यहां तक कह दिया कि इन गाइडलाइंस को चैनल वालों ने खुद जारी किया है या फिर इसमें इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री का हाथ है?

150 करोड़ का सट्टा


ऐश की डिलीवरी डेट को लेकर मुंबई में सट्टा बाजार भी गर्म है. मुंबई बेस्ड बुकी के मुताबिक सट्टा मार्केट में करीब 150 रुपए का सट्टा डिलीवरी की डेट पर लगाया हुआ है. क्या बच्चन परिवार के घर नया मेहमना 11.11.11 को आएगा, इस पर सबसे ज्यादा सट्टा लगा है. नौ से लेकर 14 नवंबर तक की तारीख भी सट्टेबाजों की पसंद बनी हुई है

Guidelines!


पांच नवंबर 2011 को ब्रॉडकास्ट एडीटर्स एसोसिएशन की ओर से  न्यूज चैनल्स को एक सर्कुलर डिस्ट्रीब्यूट किया गया है. इस सर्कुलर में जर्नलिस्ट्स को उन खास प्वाइंट्स को फॉलो करने को कहा गया है जो उन्हें ऐश की डिलीवरी के समय दिमाग में रखने होंगे. आइए बताते हैं कि कौन से प्वाइंट्स चैनल्स और जर्नलिस्ट्स को फॉलो करने जरूरी होंगे-


1. डिलीवरी से पहले और उस समय किसी भी तरह की कोई प्री-कवरेज नहीं होगी.
2. बच्चे के जन्म की कोई भी खबर तभी ब्रेक की जाएगी जब कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट होगी. 
3. ब्रेकिंग न्यूज के तौर पर ाी कोई स्टोरी नहीं चलाई जाएगी.
4. इसके अलावा, हॉस्पिटल और बच्चन फैमिली के घर के बाहर कोई भी कैमरामैन या ओबी वैन नहीं जाएगी.
5. चैनल्स पर बच्चे का कोई एमएमएस या फोटो भी नहीं दिखाया जाएगा.
6. जर्नलिस्ट्स सिर्फ इनविटेशन पर प्रेस कांफ्रेंस में जाएंगे.
7. बच्चे की बर्थडेट को लेकर कोई एस्ट्रॉलजी शो भी नहीं होगा.
8. बेबी बच्चन की स्टोरी 90 मिनट से ज्यादा की नहीं होगी.
9. 11.11.11 को लेकर भी कोई स्टोरी नहीं होगी.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk