RANCHI:झारखंड मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन का एनुअल कान्फ्रेंस भ् मार्च को रिम्स के कम्युनिटी हाल में होगा। इसमें राज्यभर के भ्00 टेक्निशियन भाग लेंगे। सेक्रेटरी रामाशीष सिंह ने बताया कि पैथोलॉजी टेस्ट के लिए माडर्न मशीनें आ गई हैं। लेकिन कई ऐसे टेक्निशियन है जिन्हें उसके बारे में जानकारी नहीं है। ऐसे में मशीन होते हुए भी वे मैनुअल टेस्ट ही करते हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों में काम करने वाले टेक्निशियंस को तो मशीनों के बारे में जानकारी ही नहीं है। इसके अलावा नए टेस्ट को लेकर भी इस कांफे्रंस में जागरूक किया जाएगा। इसके लिए साइंटीफिक सेशन भी होगा। नई टेक्नोलॉजी से टेक्निशियनों को अवगत कराया जाएगा। चीफ गेस्ट सांसद रामटहल चौधरी, स्पेशल गेस्ट विधायक डॉ। जीतू चरण राम, एडिशनल हेल्थ सेक्रेटरी सुधीर त्रिपाठी, डायरेक्टर इन चीफ डॉ। प्रवीण चंद्रा, डॉ। बीएल शेरवाल, एमएसी डॉ। एसके चौधरी, सीएस डॉ। एसएस हरिजन मौजूद रहेंगे।

सर्जन का जुटान कल से

एसोसिएशन आफ कोलोन रेक्टल सर्जस आफ इंडिया इस्ट जोन का दो दिनों तक चलने वाला कांफ्रेंस शनिवार से रिम्स आडिटोरियम में शुरू होगा। इसमें बड़ी आंत और मल द्वार के आसपास होने वाली बीमारियों को लेकर वर्कशाप होगा। आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ। सतीश मिढा ने बताया कि कोलो रेक्टल एक्सपर्ट नई तकनीक बताएंगे। बीमारियों के इलाज में मरीजों को परेशानी नहीं के बराबर होगी। इसके अलावा फिसर, फिस्टुला, पाइल्स के अलावा कई अन्य बीमारियों पर भी डॉक्टर मंथन करेंगे। कांफ्रेंस में मुंबई से डॉ। शेखर सुरादकर, डॉ। प्रवीण गोरे, डॉ। पाकशेटकर, पुणे से डॉ। प्रदीप शर्मा, जबलपुर से डॉ। बीयू पाठक और कोलकाता से डॉ। तमोनाश चौधरी शामिल होंगे। स्पेशल गेस्ट एसोसिएशन के पैट्रन रिम्स डायरेक्टर डॉ। बीएल शेरवाल मौजूद रहेंगे।