- शहर में जगह-जगह प्रदर्शन और बाइक रैली निकाल की जताया विरोध

- मांगे पूरी नहीं होने पर श्रमिक संगठनों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी

>BAREILLY:

केन्द्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर ट्यूजडे को शहर में विभिन्न श्रमिक संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। 2 सितम्बर को होने वाली हड़ताल के समर्थन में केंद्रीय महासंघों और बरेली ट्रेड यूनियन्स फेडरेशन ने अयूब खां चौराहा पर मीटिंग की और विरोध-प्रदर्शन किया। केंद्र व राज्य कर्मचारी, बैंक्स, बीमा, रोडवेज व निजी क्षेत्र के कर्मचारी लामबंद होकर शाम पांच बजे अयूब खां चौराहे पर इकट्ठा हुए। सैकड़ों की संख्या में मौजूद कर्मचारियों ने सरकार की जन विरोधी नीतियों का जम कर विरोध किया। कार्यक्रम का संचालन बरेली ट्रेड यूनियन्स फेडरेशन के महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने किया। अध्यक्षता दिनेश सक्सेना ने की।

विरोध में निकाली बाइक रैली

विरोध प्रदर्शन ट्यूजडे को पूरे देश में एक साथ हुआ। दूसरी ओर संयुक्त परिषद से जुड़े राज्य कर्मचारियों ने ट्यूजडे को बाइक रैली निकाली। अयूब खां चौराहा, सिविल लाइंस, चौकी चौराहा सहित अन्य जगहों पर बाइक रैली निकाल कर अपना गुस्सा जाहिर किया। वहीं रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेतृत्व में रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी 15 सूत्रीय मांग को लेकर नॉवेल्टी बस स्टेशन पर हुंकार भरी। एरियर का भुगतान न होने, डग्गामारी पर रोक न लगाने, कार्यशाला के कर्मचारियों को वर्दी नहीं मिलने सहित अन्य मांगे रही। सभा के अध्यक्ष एके अरोरा ने कहा कि हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो रोडवेज कर्मचारी आंदोलन करने के बाध्य होंगे। इस दौरान रविंद्र कुमार, सुशील मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।