- पत्नी के इलाज से परेशान चल रहा था मजदूर

LUCKNOW:वाइफ की बीमारी से तंग आकर एक मजदूर ने रविवार को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर से कूदकर जान देने की कोशिश की। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया और ट्रामा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

पत्नी को है ब्रेस्ट कैंसर

उन्नाव के हसनगंज निवासी राम सुमेर की पत्नी उषा ब्रेस्ट कैंसर होने के कारण केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल में भर्ती है। राम सुमेर के परिजनों के मुताबिक, मरीज का इलाज नि:शुल्क हो रहा था, लेकिन दवाओं सहित अन्य तमाम खर्चो के कारण वह आर्थिक रूप से कमजोर हो गया, जिसके कारण वह डिप्रेशन में चल रहा था।

जहां गिरा, वहां थी मिट्टी

मौजूद लोगों के मुताबिक, शाम लगभग भ् बजे वह छज्जे की ओर गया और उसने छलांग लगा दी। नीचे जहां वह गिरा वहां पर मिट्टी होने के कारण उसकी जान बच गयी। आनन-फानन में उसे ट्रामा ले जाया गया। ट्रामा में चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। सीएसएम एसएन शंखवार ने बताया कि पेशेंट के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जा रही है। राम सुमेर ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी उन्हें जानकारी नहीं है।