-नारसन में एक प्लाईवुड फैक्ट्री के ओवरहैंड टैंक की कर रहा था सफाई

NARSHAN: कस्बा नारसन स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में स्थित पानी के ओवरहैंड टैंक की सफाई करते समय एक श्रमिक की मौत हो गई। श्रमिक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस के मुताबिक कस्बा नारसन में एक प्लाईवुड की फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में पानी का एक ओवरहैंड टैंक है। गुरुवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के समीर कॉलोनी निवासी कोकण रॉय पुत्र सुशील ओवरहैंड टैंक के ऊपर चढ़कर सफाई कर रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर कर घायल हो गया। उसे रुड़की के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। नारसन चौकी प्रभारी सुखपाल सिंह मान ने बताया कि मृतक की आयु करीब क्8 साल बताई गई है। इस बाबत फैक्ट्री प्रबंधन से उसके कागजात आदि मांगे गये हैं, साथ ही परिजनों को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है।

------------

गंगनहर किनारे मिला शव

सिविल लांइस कोतवाली पुलिस को बुधवार देर रात नगर निगम के समीप गंगनहर किनारे पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। एसएसआई गोविन्द कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टया उसकी मौत ठंड या बीमारी की वजह से होना लग रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया गया है।