वसूली के सौ रुपये देकर ट्रैक्टर पर चढ़ रहा था, पैर फिसला, मौत

धौलपुर से ईटे भर कर आगरा में उतारने आ रहे थे

आगरा। एसएसपी के कड़े निर्देशों के बाद भी पुलिस की अवैध वसूली रुकने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस की अवैध वसूली के चलते ट्रैक्टर सवार मजदूर की जान चली गई। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।

ईटे भर कर ला रहा था

राजाखेड़ा धौलपुर निवासी 25 वर्षीय हरेंद्र पुत्र ब्रहम्मचारी मजदूरी करता था। रविवार की तड़के साढ़े चार बजे ट्रैक्टर में ईट भर कर आगरा की तरफ आ रहा था। ट्रैक्टर पर चालक समेत तीन लोग थे। परिजनों के मुताबिक एकता चौकी के पास जैसे ही ट्रैक्टर आया वैसे ही पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने यहां से गाड़ी पास करने के रुपये मांगे।

वसूली के रुपये देकर लौट रहा था

परिजनों के मुताबिक हरेंद्र ट्रैक्टर से उतर कर सिपाही के पास गया और सौ रुपये देकर वापस आया। वह हल्के चलते ट्रैक्टर पर चढ़ रहा था कि उसका पैर फिसल गया। वह पहिए की चपेट में आ गया। तुरंत उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया। घंटे भर चले उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक मृतक के तीन बच्चे हैं। परिजनों का कहना था कि अवैध वसूली के चलते ही उसकी जान गई है। अगर वह रुपये देने न जाता तो हादसा न होता।