- 144 लाभार्थियों को प्रदान किए स्वीकृति पत्र

- पात्र व्यक्तियों तक पहुंचायें योजनाओं का लाभ-शाहिद मंजूर

Meerut : कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में आम आदमी बीमा योजना व अन्य योजनाओं के स्वीकृति पत्र श्रम एवं सेवायोजन मंत्री शाहिद मंजूर द्वारा किए गए। इस अवसर पर कुल 53.96 लाख रुपए के स्वीकृति पत्र बांटे गए। जिनमें आम आदमी बीमा योजना, लोक सभा निर्वाचन 2014 में प्रशिक्षण लेकर लौट रहे केडी शर्मा के आकस्तिक निधन पर, श्रम विभाग की योजना आदि पर करीब 144 लोगों को स्वीकृति पत्र दिए गए।

53.96 लाख की धनराशि दी

इस अवसर पर डीएम पंकज यादव ने कहा कि आम आदमी बीमा योजना‌र्न्तगत आज 63 लाभार्थियों को कुल 18 लाख 90 हजार के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2014 में प्रशिक्षण लेकर लौट रहे केडी शर्मा के आकस्तिक निधन पर उनकी धर्म पत्‍ि‌न श्रीमती मायादेवी को 10 लाख रुपए की अनुग्रह धनराशि का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। श्रम विभाग की योजना‌र्न्तगत 80 लाभार्थियों को 25 लाख 06 हजार के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। इस प्रकार कुल 144 लाभार्थियों को 53.96 लाख के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये।

इन्हें भी मिले स्वीकृति पत्र

जिलाधिकारी पंकज यादव ने बताया कि श्रम विभाग अ‌र्न्तगत कार्यशील उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचिलत योजनाओं में शिशु हित लाभ योजना, मातृत्व हित लाभ योजना, मृत्यु एवं अन्त्येष्टि सहायता योजना व दुर्घटना सहायता योजना के कुल 80 लाभार्थियों को 25 लाख 06 हजार के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन एडीएम प्रशासन दिनेश चन्द्र ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सिंह चहल, सपा जिलाध्यक्ष, व गणमान्य व्यक्तियों सहित सभी लाभार्थी उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों लाभार्थी परक योजनाएं चलाई जा रही हैं। योजना का लाभ सीधे पात्र व्यक्ति तक पहुंचे इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

- शाहिद मंजूर, श्रम मंत्री