-ऑटो ड्राइवर, अकुशल श्रेणी के मजदूर, ठेला वेंडर, छोटा-मोटा व्यवसाय करने वालों को मिलेगा लाभ

JAMSHEDPUR : मई दिवस के मौके पर राज्य सरकार की ओर से झारखंड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना की शुरुआत होगी। इसके तहत अकुशल श्रेणी के मजदूरों का रजिस्ट्रेशन होगा। मजदूरों की पहचान कर उन्हें स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा। इस कार्ड से मजदूरों को आकस्मिक चिकित्सा, काम करने के लिए औजार सहित तमाम तरह की सुविधाएं देने का प्रावधान किया गया है। मजदूर दिवस के मौके पर रांची में इसकी शुरुआत होगी। इसके बाद विभिन्न जिलों में इसका विस्तार किया जाएगा। यह जानकारी उप श्रमायुक्त एसएस पाठक ने दी।

इन्हें मिलेगा लाभ

ऑटो ड्राइवर, अकुशल श्रेणी के मजदूर, ठेला वेंडर, छोटा-मोटा व्यवसाय करने वाले और जिनके पास ख्.भ् एकड़ से कम जमीन हो। जो मजदूर ईएसआईसी और पीएफ जैसी सुविधाओं का लाभ नहीं ले रहे हैं उन्हें इस कैटेगरी में रखा गया है। ग्रामीण क्षेत्र में क्000 हजार रुपए और शहरी क्षेत्र में क्ख्00 रुपए हर महीने कमाने वाले मजदूर भी इस श्रेणी में आएंगे। रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी बीडीओ, सीओ, टैक्स दारोगा, श्रम अधीक्षक की होगी। श्रम विभाग ट्रेड यूनियन और गैर सराकारी संगठनों की भी सहायता लेगा।

मजदूरों के लिए सरकारी योजनाएं

श्रम विभाग की ओर से मजदूरों के लिए क्8 तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें श्रमिक औजार सहायता योजना, साइकिल वितरण, सिलाई मशीन सहायता, मेधावी पुत्र-पुत्री छात्रवृत्ति, राष्ट्रीय पेंशन योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, बाल श्रम शिक्षा प्रोत्साहन योजना, पारिवारिक पेंशन योजना, रोजगार प्रशिक्षण, अंत्येष्टि सहायता, मातृत्व सुविधा, अनाथ पेंशन, विवाह सहायता, नि:शक्तता पेंशन, जनश्री पेंशन आदि योजनाएं शामिल हैं।