किसी के पास कोई आईडी नहीं मिलेगी। कांवड़ मार्ग पर कहीं वाच टॉवर हैं और न मेटल डिटेक्टर। सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, मगर काम नहीं कर रहे हैं। आई नेक्स्ट रिपोर्टर और फोटोग्राफर ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तो हकीकत चौकाने वाली थी

महादेव ही संभाल रहे security!

 भोले ये कैसी सुरक्षा है? महाशिवरात्रि पास आ रही है। कांवडिय़ों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। लेकिन सुरक्षा के बंदोबस्त अभी पुख्ता नहीं हो पाए हैं। जबकि कांवड़ यात्रा को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अरुण कुमार ने सुरक्षा के कड़े निर्देश दिए थे। रोड मैप तैयार करके सुरक्षा के बंदोबस्त पर खासी चर्चा हुई थी। जहां कांवड़ मार्ग पर किसी अनहोनी से बचने के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जानी थी। निर्देश देने के लिए कंट्रोल रूम जरूर बनाया गया है।

सुरक्षा में छेद

कांवड़ यात्रा के संबंध में मेरठ जोन के जिलों सहित उत्तराखंड, दिल्ली व हरियाणा के अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई थी। मीटिंग में पिछले साल की समस्याओं और उनके निस्तारण को लेकर वार्ता हुई। आतंकी घटना के मद्देनजर कुछ आवश्यकताओं पर चर्चा भी हुई थी। संदिग्ध लोगों पर नजरें रखने के लिए कुछ व्यवस्था की बात हुई थी। एडीजी के अनुसार पिछले साल करीब दो करोड़ श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने का आंकलन था। देखा जाए तो सुरक्षा को लेकर शुरू से अंत तक छेद ही छेद नजर आ रहे हैं।

कहां हैं ये व्यवस्था?

- एटीएस की टीम

- क्यूआरटी (कमांडो) की टीमें

- स्नाइफर डॉग व एंटी माइन की टीम (जो गत वर्ष नहीं मिली थीं)

- वाच टॉवर 11 (08 नगर क्षेत्र, तीन ग्रामीण क्षेत्र)

- इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की व्यवस्था

- क्रेन की व्यवस्था।

- रूट पर सीसीटीवी कैमरे

कांवड़ यात्रा में ये दिखा

- एस शेप में स्पीड ब्रेकर, बैरियर्स की व्यवस्था

- यातायात का डायवर्जन

- जगह-जगह पर पुलिस फोर्स

यहां नहीं लगे कैमरे

- मोदीपुरम चैकपोस्ट, मिलांज मॉल,  जटौली फाटक, 6वीं वाहिनी पीएसी,  सोफीपुर, जीरो माइल चौराहा,  सोतीगंज, जली कोठी, मेहताब तिराहा, केसर गंज चौकी।

स्क्रीन पर अंधेरा

एसपी सिटी ऑफिस में कई जगहों की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है, लेकिन ये भी ठीक से काम नहीं कर रहा है। यहां से औघडऩाथ मंदिर, नैंसी चौराहा,  शनि देव मंदिर, मिलिट्री अस्पताल,  शिव चौक, हनुमान चौक, हापुड़ स्टैैंड, बच्चा पार्क, रेलवे रोड चौराहा, ईदगाह चौराहा, मेट्रो प्लाजा, बेगमपुल की निगरानी की जाएगी.किस काम का कंट्रोल रूम

बेगम पुल के कंट्रोल रूम से होनी थी कई चौराहों की निगरानी, लेकिन आज भी नदारत है व्यवस्था। पुलिस लाइन में कंट्रोल रूम बनाया गया है, लेकिन काम नहीं कर रहा। ईव्ज चौराहा, इंद्रा चौक, शाहपीर गेट, तिरंगा गेट, जाकिर कॉलोनी, एल ब्लॉक की निगरानी का कोई इंतजाम नहीं किया गया है।

अनहोनी पर ये हो पाएगा?

- आने वाले रास्तों पर बैरियर्स पर कांवडिय़ों को रोक दिया जाएगा

- बाहर जाने वाले रास्तों को खाली कराकर घायल व्यक्तियों को रेस्क्यू टीम द्वारा जिसमें औघडऩाथ मंदिर निकासी द्वार के पास तैनात एंबूलेंस के माध्यम से मिलिट्री अस्पताल, कैंट अस्पताल, जिला अस्पताल, व अन्य अस्पतालों में भर्ती कराकर इलाज कराया जाएगा। अस्पताल पर चौकी प्रभारी तैनात रहेगा जो सभी सूचनाओं को संकलित करेगा। शांति व्यवस्था बनाए रखेगा।

- कार्डन पार्टी तत्काल घटना स्थल का कार्डन करेगी। जिसके लिए इनके पास रस्सा रहेगा। पुलिस टेप लगाकर घटना स्थल को सुरक्षित करेगी।

यहां दे सूचना

महिला हेल्प लाइन - 0121-2663333

ट्रेफिक हेल्पलाइन - 1073 (टोल फ्री)

कांवड़ हेल्पलाइन - 1073 (टोल फ्री)

नगर नियंत्रण कक्ष - 100, 09454401589

जिला नियंत्रण कक्ष - 09454400389

एंबूलेंस - 108

"शहर में कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अभी कुछ खराबी के कारण चल नहीं पाए हैं। कप्तान इनको देख रहे हैं। उनको इसके बारे में जानकारी है। जल्दी चालू हो जाएंगे."

- के। सत्यनारायण, डीआईजी रेंज