कुछ दिनों पहले ही विकीलील्क ने करीब 70 हजार पेपर अपनी वेबसाइट पर डाले हैं। वेबसाइट का दावा है कि यह सभी कागजात सऊदी अरब सरकार से जुड़े हुए हैं। इन्हीं कागजों में ओसामा के बेटे अब्दुल्ला बिन लादेन की वह चिट्ठी भी है, जिसमें उसने अमेरिका से आग्रह किया है कि उसके पिता का डेथ सर्टिफिकेट उसे दिया जाए।

विकीलीक्स के कागजों के अनुसार लादेन के बेटे के खत के जवाब में 9 सितंबर 2011 को रियाद में यूएस काउंसिल जनरल ग्लेन कीजर ने लिखा, हमें आपकी पिता के डेथ सर्टिफिकेट जारी करने के मांग संबंधी अर्जी मिली है। लेकिन कानूनी सलाहकारों के मुताबिक, हम ऐसा सर्टिफिकेट जारी नहीं कर सकते।

कीजर ने ओसामा की मौत को एक एनकाउंटर बताते हुए कहा था उसका डेथ सर्टिफिकेट नहीं दिया जा सकता। कीजर ने कहा कि अमेरिकी कोर्ट में ओसामा की मौत का रिकॉर्ड है, जिसमें उसकी मौत की अधिकारिक पुष्टि होती है। लिहाजा हमने उसके ऊपर लगे सारे क्रिमिनल केस वापस ले लिए हैं।

ओसामा बिन लादेन का बेटा अरब में बड़ा बिजनेसमैन है। लेकिन 1994 में सऊदी अरब सरकार ने ओसामा की नागरिकता छीन ली थी। उल्लेखनीय है कि 2 मई 2011 को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में छावनी सीमा के करीब अमेरिकी नौसेना के सील कमांडो ने एक कार्रवाई में लादेन को उसके एक ठिकाने पर मार गिराया था।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk