- फरियादों की मदद करने के लिए शुरू किया गया प्लान

Meerut । अब जिले के हर थाने में फरियादियों की शिकायतों को सुनने के लिए हर थाने में महिला डे ऑफिसर की नियुक्ति होगी। एसएसपी राजेश कुमार पांडे ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं।

फरियादियों की संख्या बढ़ी

जिले में हर थाना क्षेत्र में जनसंख्या की बढ़ोत्तरी हो रही है। कई स्थानों पर नई पुलिस चौकियां व चेक पोस्ट बनाए जा रहे हैं। थाने में संसाधन व थाना क्षेत्र के हिसाब से दरोगा की पोस्टिंग बहुत कम हो गई है, लेकिन थाने में स्टाफ पुराने पुलिस चेक पोस्ट के हिसाब से है।

ये है योजना

दरअसल, थानों में दरोगा की कमी के चलते डे ऑफिसर की नियुक्ति नहीं हो पा रही है। अब इस कमी को पूरा करने के लिए अब महिला कांस्टेबलों को थाने का डे-ऑफिसर के तौर पर नियुक्त किया जाएगा। जिससे थाने में आने वाले हर फरियादी की सुनवाई होगी।

तहरीर लिखने में भी करेंगी सहायता

इसके साथ जो फरियादी तहरीर लिखने में असमर्थ है उस फरियादी की तहरीर लिखवाने के लिए मदद भी की जाएगी। एसएसपी राजेश कुमार पांडे ने बताया कि थानों में महिला कांस्टेबल को बतौर डे ऑफिसर नियुक्त करने के आदेश दे दिए हैं।