पटना कॉलेज के उर्दू डिपार्टमेंट में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन

PATNA@inxt.co.in

PATNA : पटना कॉलेज के उर्दू डिपार्टमेंट में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें सालेहा आगिद हुसैन ने अपनी रचनाओं से समाज को नई दिशा दी और महिलाओं को अच्छा लिखने की ओर प्रेरित किया। उर्दू लैंग्वेज डेवलपमेंट परिषद् के सहयोग से ऑर्गनाइज इस सेमिनार के संयोजक डॉ। शहाब जफर आजमी ने बताया कि प्रसिद्ध लेखिका सालेहा आबिद हुसैन के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में ये सेमिनार ऑर्गनाइज किया गया है। मौके पर चीफ गेस्ट एमएमएच अरबिक व परशियन यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। इए अरशसद, स्पेशल गेस्ट प्रो। वरिष्ट पत्रकार मो। जाहिर अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थे।