-ललिता देवी मंदिर में स्नेचिंग करते पकड़ी गई शातिर महिला

- नवरात्र के पहले ही एक्टिव हो गई हैं महिला चेन स्नेचर्स

<-ललिता देवी मंदिर में स्नेचिंग करते पकड़ी गई शातिर महिला

- नवरात्र के पहले ही एक्टिव हो गई हैं महिला चेन स्नेचर्स

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: नवरात्र आने से पहले ही महिला चेन स्नेचर्स शहर में एक्टिव हो गई हैं। जरा सी चूक हुई नहीं कि गले से चेन गायब। ये शातिर महिलाएं हमेशा ही मंदिरों में दर्शन के बहाने पहुंचती हैं और मौका मिलते ही चेन उड़ा देती हैं। मंडे मार्निग ललिता देवी मंदिर में भी कुछ ऐसा ही हुआ। लेकिन टारगेट बनी लेडी की एलर्टनेस के चलते चेन उड़ाने वाली महिला को रंगेहाथ दबोच लिया गया। पुलिस उसे अरेस्ट कर पूछताछ में जुटी है।

वाराणसी की रहने वाली

दरियाबाद की रहने वाली मालती देवी मार्निग में ललिता देवी मंदिर दर्शन करने गई थीं। इस दौरान एक महिला उनके गले से सोने की चेन खींचने लगी। मालती एलर्ट थीं। उन्हें समझते देर न लगी कि उनके साथ क्या हो रहा है। फिर क्या था। शोर मचा कर उस महिला को पकड़ने के लिए लोगों से मदद मांगी। इस पर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने उस महिला को पकड़ लिया। उसके पास से मालती की चेन भी बरामद हो गयी। मंदिर के बाहर ड्यूटी पर लगी महिला कांस्टेबल ने चेन स्नेचर महिला को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने बताया कि चेन स्नेचिंग के आरोप में पकड़ी गई महिला ने अपना नाम शीला बताया है। वह वाराणसी की रहने वाली है। अतरसुइया पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि कहीं शीला के साथ बनारस से पूरा गैंग तो नहीं पहुंचा है।