पति से झगड़ा होने के बाद बेटी संग तालाब में डूबकर दे दी जान

ALLAHABAD: यमुनापार के खीरी थाना क्षेत्र के पाठकपुर गांव में मां-बेटी की जिंदगी पारिवारिक कलह की भेंट चढ़ गयी। विवाहिता ने बेटी संग तालाब में कूदकर जान दे दी। बुधवार सुबह दोनों का शव तालाब में उतराता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने पुलिस को खबर किए बिना ही आनन-फानन में दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची जरूर लेकिन खानापूर्ति कर लौट गयी।

पहली पत्‍‌नी की हो गयी थी मौत

गांव निवासी गुलाब शुक्ला की पहली पत्‍‌नी की 12 साल पहले मौत हो गयी थी। उसका 15 वर्षीय एक बेटा भी है। गुलाब ने सोनोई रीवां मध्य प्रदेश निवासी सीमा देवी से 10 साल पहले दूसरी शादी की थी। मंगलवार की रात किसी बात को लेकर पति-पत्‍‌नी में झगड़ा हुआ। इससे नाराज होकर सीमा घर से चली गई थी। देर शाम उसे समझा-बुझाकर घर लाया गया। मासूम बेटी मनु अपने पिता के साथ सो रही थी। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने सीमा व उसकी सात वर्षीय बेटी मनु की लाश गांव स्थित तालाब में उतराते देखा। लोगों की सूचना पर परिजन भी तालाब पहुंच गए। परिजनों का कहना है कि सीमा की मानसिक स्थिति काफी दिनों से खराब चल रही थी। घटना की जानकारी पर रीवा से मायके वाले भी पहुंच आए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर दोनों शवों का गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। मायके वालों द्वारा किसी भी प्रकार का आरोप नहीं लगाने से पुलिस वापस लौट गयी।