सबने जाने से इनकार कर दिया

नर्सिंग होम के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर भानु प्रसाद सिंह के कहने पर लोगों को ले जाने के लिए गाड़ी भी आई, पर सबने जाने से इनकार कर दिया। डेंगू पेशेंट का कहना था कि वे मरना पसंद करेंगी, पर पीएमसीएच या एनएमसीएच नहीं जाएंगी।

फ्राइडे को दो और महिला जवान एडमिट हुईं

एडमिट फीमेल कांस्टेबल ने 26 सितंबर को रिटेन में दिया कि वे पीएमसीएच नहीं जाना चाहती हैं। आलमगंज थाना के सटे सुश्रुत हॉस्पीटल में 25 को चार व 26 सितंबर को दो पेशेंट एडमिट हुईं। फ्राइडे को दो और महिला जवान एडमिट हुईं, जिससे इनकी संख्या बढ़कर आठ हो गयी है। नए पेशेंट में आरक्षी नंबर 519 सोनी कुमारी व आरक्षी नंबर 156 रंजू कुमारी हैं। इन दोनों का ब्लड टेस्ट कराया गया है।
 
 

इफेक्टेड जवानों के नाम

नर्सिंग होम में

1. 388 मीरा कुमारी

2. 576 श्वेता कुमारी

3. 348 खुशबू कुमारी

4. 209 कुमारी अनुपम सिन्हा

5. 419 सविता कुमारी

6. 480 गीता कुमारी

7. 519 सोनी कुमारी

8. 156 रंजू कुमारी

 
इलाज के लिए छुट्टी लेकर घर गयीं

9. 39 पुष्पा कुमारी

10 49 पुष्पा कुमारी
 

 

क्वार्टर्स में इलाजरत

11. 519 सोनी कुमारी

12. कांति कुमारी

13. राधा कुमारी

hindi news from PATNA desk inextlive