खुद का चेहरा छुपाये ग‌र्ल्स मदद के नाम पर लोगों को बना रहीं अपना शिकार

लिफ्ट लेकर कर रहीं चोरियां, आरोप लगाकर वसूल रहीं रुपये

VARANASI

सफर के दौरान रास्ते में कोई अकेली लड़की आपको रोके और खुद की मजबूरी बताकर लिफ्ट मांगे तो शायद आप मना नहीं कर सकेंगे। लिफ्ट देकर उसकी बतायी जगह पर ले जाएंगे। कुछ लोगों ने ऐसा किया भी, लेकिन बदले में उनको मिली मुसीबत। इज्जत गयी सो अलग, अच्छे खासे रुपये भी गंवाना पड़ा। इन दिनों शहर में ऐसे कई गिरोह सक्रिय हैं जिनमें शामिल लड़कियां राहगीरों को मदद मांगने के नाम पर फंसा रही हैं और बदले में मोटी रकम वसूल रही हैं। इनके शिकार ज्यादातर तो शर्म की वजह से पुलिस के पास मदद मांगने नहीं जाते हैं और जो जाना चाहते हैं उनके पास कोई ऐसी जानकारी नहीं होती है जिससे ये ये शातिर लड़कियां पकड़ी जा सकें। ये लड़कियां अपना चेहरा हर वक्त छिपाकर रखती हैं जिससे इनकी पहचान उजागर नहीं होती है। इन बातों के जरिये हम ये नहीं कहना चाहते हैं कि आप मुसीबत में फंसे किसी शख्स की मदद ना करें बल्कि ये बता रहे हैं कि मदद से पहले उसके बारे में जांच-पड़ताल कर लें।

खतरनाक हैं इरादे

-रास्ते पर खड़े होकर लिफ्ट के बहाने लोगों को फंसाने वाली ये पर्दानसीन बेहद शातिर किस्म की हैं

-मजबूरी का हवाला देकर लोगों से मदद मांगती हैं। लिफ्ट लेकर रास्ते में बड़ी दुकानों से चोरी करके भाग निकलती हैं। अगर किसी की नजर पड़ी तो पकड़ा जाता है उन्हें लिफ्ट देकर वहां पहुंचाने वाला।

-कुछ तो बीच रास्ते में रुककर छेड़खानी आदि का आरोप लगाने लगती हैं। मुंह बंद करने के बदले में रुपये ऐंठ लेती हैं।

- सफर के दौरान पर्स आदि भी चुरा लेती हैं। उनके ईर्द-गिर्द हर वक्त गिरोह के लोग मौजूद रहते हैं।

- कोई गड़बड़ी होने पर आम राहगीर की तरह पहुंचते हैं और हो-हल्ला करके महिला को भागने का रास्ता मुहैया करा देते हैं।

रहें जरा सावधान, करें ये उपाय

-रात के अंधेरे में खुद किसी की मदद करने से बेहतर है कि उसे पुलिस की मदद मुहैया करा दें

-लिफ्ट देते समय इस बात का ख्याल रखें कि उसके कहने पर किसी सूनसान इलाके में नहीं जाएं

-लिफ्ट लेने वाली अगर रास्ते में रोककर किसी शॉप-मॉल में जाए तो उस पर नजर रखें

-लिफ्ट लेने वाली किसी तरह का आरोप लगाकर रुपये की मांग करे तो पुलिस को तुरंत सूचना देकर बुलाएं

शहर में ऐसे खतरनाक गिरोह खुलेआम घूम रहे हैं। यह जानकर भय महसूस हो रहा है। पुलिस को इन पर लगाम लगाना चाहिए। नहीं तो ना जाने कितने शिकार बनेंगे।

आशीष सिंह, सुंदरपुर

ऐसे तो लोग किसी जरूरतमंद की मदद करने से भी घबरायेंगे। सीसीटीवी की मदद से ऐसे गिरोह को बेनकाब किया जा सकता है। पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए।

संतोष गुप्ता, दशाश्वेध

फिलहाल ऐसा मामला सामने नहीं आया है। कोई जानकारी होने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। अपराधी कितना भी शातिर हो पुलिस की नजरों से नहीं बच पाएगा।

दिनेश सिंह, एसपी सिटी