सुलेम सराय में भारी वाहन से टक्कर बचाने के प्रयास में पलटा अप्पे, महिला श्रद्धालु ने तोड़ा दम

ALLAHABAD: श्रद्धालुओं को लेकर कड़े धाम कौशांबी जा रहा अप्पे सुलेमसराय के पास बड़े वाहन से टक्कर बचाने के चक्कर में पलट गया। इससे अप्पे सवार श्रद्धालु घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक महिला को एसआरएन हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पिता के बाद मां को भी खोया

घूरपुर सिमरा गांव की रहने वाले शंकर लाल की आठ साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गयी थी। पत्‍‌नी पार्वती अपने तीन बच्चों काजल, सूरज व गणेश के साथ ससुराल में ही रह रही थी। परिवार के साथ बुर्जग ससुर कमला शंकर भी रहते हैं। सोमवार को पार्वती कड़े धाम जाने के लिए अप्पे से निकली थी। सुलेमसराय में अचानक बड़ा वाहन सामने आ गया। बड़े वाहन को बचाने के लिए चालक ने अप्पे को मोड़ दिया। इससे कुछ दूरी पर जाकर अप्पे पलट गया। वाहन पलटते ही अंदर बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गयी। यह देख आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। हादसे की सूचना पर धूमनगंज थाना पुलिस भी पहुंच गयी। घायलों को पास को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि ंभीर रूप से घायल पार्वती को एसआरएन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में मां की मौत की खबर तीनों बच्चों को मिली तो वह बिलख पड़े। गांव वालों के साथ एसआरएन हॉस्पिटल पहुंचे बच्चों का रो रोकर बुरा हाल था।