परिजनों का आरोप कि बर्न वॉर्ड में सफाई की कमी के चलते हुई मौत

VARANASI:

शिवप्रसाद गुप्त हॉस्पिटल के बर्न वॉर्ड में एडमिट सुष्मिता निक्की (फ्0 वर्ष) की बुधवार को मौत हो गयी। मृतका के परिजनों ने हॉस्पिटल और इलाज कर रहे डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एसआईसी से मामले की जांच की मांग की है। परिजनों का कहना है कि बर्न वॉर्ड में सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। दीपावली के दौरान टॉयलेट में भीषण दुर्गध आ रही थी। साफ-सफाई के अभाव में वार्ड में इंफेक्शन फैला जिससे निक्की की मौत हो गयी। परिजनों ने मामले की जांच न होने पर धरना देने की चेतावनी दी है।

शर्मनाक है व्यवस्था

हॉस्पिटल के बर्न वॉर्ड के बेड नंबर क्भ् पर एक हफ्ते पहले मृतका को एडमिट कराया गया था। डॉक्टर्स ने मृतका को ख्भ् से फ्0 परसेंट तक जला हुआ बताकर इलाज शुरू कर दिया था। परिजनों का कहना है कि शुरू में सब ठीक था लेकिन तीन दिन बाद से उसकी तबीयत खराब होने लगी। इसका कारण था कि वॉर्ड में साफ-सफाई नहीं थी। परिजनों का कहना था कि सरकारी हॉस्पिटल में इस तरह की दु‌र्व्यवस्था शर्मनाक है।