टाइम मैग्जीन ने आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी फ़िल्म 'लगान' का नाम स्पोटर्स पर बनी दुनिया की 25 बेस्ट फ़िल्मों की लिस्ट में शामिल किया है.Lagaan लिस्ट में यह अकेली इंडियन मूवी है जिसे 14वां स्थान मिला है। गौरतलब है कि लगान ऑस्कर अवार्ड के लिए रेस में भी शामिल रही है।

फ़िल्म ब्रिटिश पीरियड की कहानी कहती है जिसमें भुवन नाम का एक लडका पहले गांववालों को क्रिकेट खेलना सिखाता और उसके बाद अपनी कप्तानी में ब्रिटिश ऑफीसर्स की टीम को हराता है बयां की गई है. जिससे कि सूखे से जूझ रहे गांववालों को लगान चुकाने से छूट मिल जाती है।

इस फ़िल्म में आमिर खान और ग्रेसी सिंह लीड रोल में थे। Lagaanआमिर ने भुवन के अपने रोल में जान डाल दी थी। चम्पारन का रहने वाला एक लडका एक क्रिकेट मैच के जरिए ना सिर्फ अपने गांव बल्कि पूरे इलाके का हीरो बन जाता है यही इस फिल्म का फोकल प्वाइंट है।

फिल्म में क्योंकि एक क्रिकेट मैच के जरिए स्टोरी आगे बढ़ती है इसलिए इस फिल्म को बेस्ट र्स्पोटस बेस्ड फिल्म का टैग मिला। टाइम की लिस्ट में फिल्म को 14वां स्थान मिला है. 

'The Big Lebowski' (1998), 'Body and Soul' (1947), 'Breaking Away' (1979), 'Bull Durham' (1988) और  'Caddyshack' (1980) टॉप 5 में शामिल हैं. 

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk