घर पर लगा लोगों का तांता
राजनीतिक चमक-दमक से दूर हो चुके भारतीय जनता पार्टी के इस वरिष्ठ नेता ने दरअसल अपनी शादी की 50वीं सालगिरह कुछ इस अंदाज में सेलीब्रेट की. इस मौके पर उन्होंने अपनी पत्नी कमला आडवाणी को वरमाला पहनाई. रविवार को उनके दिल्ली स्थित आवास पर इस मौके को लेकर काफी चहल-पहल थी. इस खास मौके पर शिरकत करने के लिए सुबह से ही उनके घर पर लोगों का तांता लगना शुरू हो गया.       

किसने-किसने दी शुभकामनाएं
इतना ही नहीं इस खास मौके पर शुभकामना देने के लिए उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके साथ में कई राज्यपाल भी वहां पहुंचे. लालकृष्ण आडवाणी की शादी की 50वीं सालगिरह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको बधाई भी दी. इस मौके पर विभिन्न पार्टियों के नेता और स्वामी आनंदेश्वर, स्वामी चिदानंद महाराज जैसे धार्मिक गुरु भी मौजूद थे.

बॉलीवुड की कुछ हस्तियां भी पहुंचीं
इन सभी राजनीतिक और धार्मिक हस्तियों के साथ ही साथ बॉलीवुड के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा, अन्नू कपूर, गुलशन ग्रोवर जैसी मशहूर हस्तियों ने भी अपनी मौजूदगी के साथ माहौल को खुशनुमा बना दिया. आडवाणी के शादी समारोह की शुरुआत चित्रा राय के भजन के साथ हुई. इस मौके पर उनकी बेटी प्रतिभा ने माता-पिता के स्वर्णिम बरसों की तस्वीरों का एक कलात्मक संग्रह भी प्रस्तुत किया.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk