सबसे लंबे समय बाद वापसी का रिकॉर्ड पार्थिव पटेल नहीं लाला अमरनाथ के नाम है
लाला अमरनाथ :
पार्थिव पटेल को छोड़ दें तो सबसे लंबे समय बाद वापसी करने वाले खिलाड़ी लाला अमरनाथ थे। जी हां अमरनाथ ने 10 फरवरी 1934 को इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट खेला था, उसके बाद करीब 12 साल बाद जून 1946 को उन्होंने कमबैक किया था।

सबसे लंबे समय बाद वापसी का रिकॉर्ड पार्थिव पटेल नहीं लाला अमरनाथ के नाम है
पार्थिव पटेल :
मोहाली टेस्ट में चोटिल रिद्धिमान साहा की जगह पार्थिव पटेल को बतौर विकेटकीपर खेलने का मौका मिला था। पार्थिव ने पूरे 8 साल और 106 दिन के बाद भारतीय टीम में वापसी की है। इससे पहले आखिरी टेस्ट उन्होंने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था। सबसे रोचक बात यह है कि इन आठ सालों में धोनी टेस्ट क्रिकेट में आकर रिटायर भी हो गए। और अब पार्थिव पटेल को मौका मिला है।

सबसे लंबे समय बाद वापसी का रिकॉर्ड पार्थिव पटेल नहीं लाला अमरनाथ के नाम है
मोहिंदर अमरनाथ :
मोहिंदर अमरनाथ ने 6 साल 25 दिन के बाद टीम इंडिया के लिए मैच खेला था। दिसम्बर 1969 से जनवरी 1976 तक वो टीम इंडिया से बाहर रहे थे।

सबसे लंबे समय बाद वापसी का रिकॉर्ड पार्थिव पटेल नहीं लाला अमरनाथ के नाम है
दत्ता गायकवाड :
भूतपूर्व भारतीय खिलाड़ी दत्ता गायकवाड़ लगभग 5 साल 357 दिनों के लिए टीम इंडिया से बाहर रहे। वो फरवरी 1953 से लेकर फरवरी 1959 तक टीम इंडिया से बाहर रहे।

सबसे लंबे समय बाद वापसी का रिकॉर्ड पार्थिव पटेल नहीं लाला अमरनाथ के नाम है
अब्बास अली बेग :
अब्बास अली बेग ने करीब 5 साल 341 दिन बाद टीम इंडिया में वापसी की थी। जनवरी 1961 से लेकर दिसम्बर 1966 तक वो टीम से बाहर रहे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk