दीवान बाबा से गहरे रिश्ते

जी हां इधर कुछ दिनों से आईपीएल के पूर्व विवादास्पद आयुक्त ललित मोदी हर दिन एक न एक नए विवाद को जन्म दे रहे हैं। इस बार उन्होंने भारतीय टीम के अहम बल्लेबाज सुरेश रैना, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो पर सट्टेबाजी में शामिल होने का आरोप लगाया है। ललित मोदी ने ट्वीटर पर एक पत्र ट्वीट करते हुए कहा है कि यह वो पत्र है जो उन्होंने  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सीइओ डेविड रिच‌र्ड्सन को जून 2013 में लिखा  था। इतना ही नहीं इस दौरान उन्हें जितनी भी जानकारी मिली थी सब उनसे शेयर की थी। ललित मोदी ने दावा किया है कि इन खिलाड़ियों के रियल स्टेट टायकून व बड़े सट्टेबाजों में गिने जाने वाले दीवान बाबा से गहरे रिश्ते है। वहीं दीवान के संबंध पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन। श्रीनिवासन के दामाद गुरूनाथ और राजस्थान रॉयल्स के सह मालिक राज कुंद्रा से हैं। जिससे ये एक पूरी चेन तैयार है।

पैसों का भुगतान किया गया

इस दौरान कथित सट्टेबाज बाबा दीवान ने सुरेश रैना रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो को रिश्वत दी थी। इस दौरान ललित मोदी का कहना है कि इन तीनों खिलाड़ियों को नकद और अन्य तरह से पैसों का भुगतान किया गया है। ललित मोदी के इस खुलासे के बाद से क्रिकेट की दुनिया हड़कंप मच गया है। सबसे खास बात तो यह है कि जिन खिलाड़ियों के नाम ललित मोदी ने लिए हैं वो तीनों ही तत्कालीन अध्यक्ष श्रीनिवासन की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स टीम से खेलते हैं। इस टीम के मालिक के दामाद पर सट्टेबाजी का आरोप भी लगा है। बताते चलें लंदन में रह रहे ललित मोदी ने अभी हाल सुषमा स्वराज और वंसुधरा राजे के नामों का खुलासा किया, इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाधी की बेटी प्रियंका और दामाद से लंदन में मुलाकात की बात ट्वीट की थी। इस तरह ललित मोदी रोज नए नए विवाद सामने ला रहे हैं।

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk