पिछले हफ़्ते सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव अधिकारियों को कहा था कि वो राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के नतीजे छह मई को घोषित कर दें. आरसीए के अध्यक्ष पद के लिए 19 दिसंबर को हुए चुनाव सुप्रीम कोर्ट के दो सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की निगरानी में हुए थे.

राजस्थान की 33 ज़िला इकाइयों ने चुनाव में वोट डाले थे. जिन्हें एक सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट में जमा कर दिया गया था.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ललित मोदी के राज्य के क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के ख़िलाफ़ मुकदमा किया था. बीसीसीआई का कहना था कि ललित मोदी को बोर्ड आजीवन प्रतिबंधित कर चुका है इसलिए वो यह चुनाव नहीं लड़ सकते.

वहीं ललित मोदी के वकील का कहना था कि आरसीए राजस्थान खेल अधिनियम से संचालित है, इसलिए बीसीसीआई की ओर से लगाया गया प्रतिबंध मोदी पर लागू नहीं होता.

मामला

ललित मोदी आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के पूर्व कमिश्नर हैं. ललित मोदी की आईपीएल की शुरुआत में बड़ी भूमिका मानी जाती है और पहले तीन सीज़न में वो इसके कमिश्नर रहे थे.

आरसीए के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए ललित मोदी के नामांकन के बाद बीसीसीआई ने कहा था कि अगर राजस्थान क्रिकेट संघ में ललित मोदी की वापसी होती है तो राज्य क्रिकेट संघ को निलंबित किया जा सकता है.

पिछले साल सितंबर में बीसीसीआई ने आचरण में गड़बड़ी और अनुशासनहीनता के आरोप में ललित मोदी को आजीवन प्रतिबंधित कर दिया था.

आईपीएल के संचालन में वित्तीय अनियमितताओं और दो नई टीमों की नीलामी के दौरान ग़लत तरीक़े अपनाने के आरोप में 2010 में आईपीएल के आयोजन के बाद ललित मोदी को आईपीएल से निलंबित कर दिया गया था.

ललित मोदी अभी ब्रिटेन में रह रहे हैं.

International News inextlive from World News Desk