मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं इस समारोह को स्टेडियम में कराना पसंद करता. यह किसी कंसर्ट की तरह था. मैं इसे और ज्यादा सहन नहीं कर सकता. टीवी पर इसे देखना भयावह लग रहा है. मैं इसे बंद करके दोस्तों से मिलने जा रहा हूं. सच तो यह है कि मैं पूरी तरह से सदमे में हूं कि इस तरह का शो आयोजित किया जा रहा है. आखिर बीसीसीआई क्या सोच रहा था, जब उसने इस फॉरमेट पर फैसला किया. ’

अब देखिए मोदी के भड़ासी टि्वट्स

- "The truth is I am in complete Shock - that a show like this can be staged. What was the Bcci thinking when they decided on this format."

"Was really looking forward to seeing something well presented. I am sure the Ratings will show - Just not a Sporting Entertainment Evening."

-  "Off to meet friends. As Ceremony is a non starter for me. :) "

-  "Can't bear to watch it anymore - as on Tv it looks appalling. Hope in Stadium its better. But bright side the Games begin Tomorrow. "

ललित मोदी ने ipl 5 की पुंगी बजाई!

गौरतलब है कि मोदी इन दिनों लंदन में हैं और कुछ कानूनी पेंच में फंसे हैं. वैसे तो उन्होंने ऑपनिंग सिरोमनी के खिलाफ ट्विट किया लेकिन इन सबके बावजूद मोदी ने यह भी कहा कि वे आईपीएल को मिस कर रहे हैं. इसका अंदाजा आप उनके इस ट्विट से लगा सकते हैं, जिसे उन्होंने जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला को मेन्सन किया था-  @abdullah_omar miss being there. Hope all is well with you. Much love.

National News inextlive from India News Desk