-कड़ी सुरक्षा में चल रहा इलाज, मिलनेवालों को सौंप रहे कार्ड

रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की तबीयत नासाज है। वे रिम्स में इलाज करा रहे हैं। होटवार जेल से लाए गए हैं। कड़े पहरे के बीच इलाज चल रहा है। इसी बीच उनके बड़े पुत्र तेज प्रताप की शादी है। शादी की तैयारी में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए वे हमेशा अपने लोगों को निर्देश दे रहे हैं। परिजनों का फोन आने पर आश्वस्त भी करते हैं कि सब ठीक-ठाक है। आपलोग जमकर तैयारी करें।

7 दिन में 3 लोगों को इजाजत

रांची में उनसे मिलने पर जेल प्रशासन ने प्रतिबंध लगा रखा है। सप्ताह में एक दिन मात्र तीन लोगों को ही मिलने की इजाजत है। ऐसे में जो भी मिलने जाता है, लालू प्रसाद उनसे अपने बेटे की शादी में जरूर पहुंचने का आग्रह कर रहे हैं। रिम्स के कुछ चिकित्सकों को भी उन्होंने शादी का कार्ड देकर आमंत्रित किया है। राज्य के बड़े-बड़े नेता उनके पास नहीं पहुंच पा रहे। इसलिए उन्हें कार्ड भेजवाने का जिम्मा उनके खास लोगों पर है। ऐसे में जिन्हें लालू प्रसाद स्वयं कार्ड दे रहे हैं, वे गौरवान्वित महसूस कर रहा है। लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप की शादी 12 मई को पटना में विधायक चंद्रिका यादव की पुत्री ऐश्वर्या से हो रही है। घर पर तैयारियां चल रही है। तैयारी को लेकर उन्हें हर जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। उनके कमरे में प्रवेश करनेवाले एक कर्मी ने बताया, साहब फोन पर तैयारी की जानकारी ले रहे हैं। इधर राजद के वरिष्ठ नेताओं को कार्ड मिल चुका है।