लालू के बेटों का मंत्री बनना ठीक नहीं
बिहार में नीतीश के शपथ ग्रहण के दौरान RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के गले लगाने पर अरविंद केजरीवाल ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला। इसके चलते आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने सफाई दी कि लालू यादव ने उन्हें जबरन गले लगा। यही नहीं केजरीवाल ने लालू के बेटों को मंत्री बनाने पर कहा कि यह ठीक नहीं है और हम इसका समर्थन नहीं करते-विरोध करते हैं। बेटों के मंत्री बनाने के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा कि हम परिवारवाद के खिलाफ हैं, ऐसे में लालू के बेटों के मंत्री बनने का समर्थन नहीं करते।

पोस्टर से केजरीवाल पर कटाक्ष

दिल्ली में एक बार फिर पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। केजरीवाल और लालू यादव के गले मिलने पर सियासी हमले होने लगे हैं। प्रदेश भाजपा ने पूरी दिल्ली में पोस्टर लगाकर अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला किया है। इसमें केजरीवाल-लालू की मुलाकात पर तंज कसते हुए 'अन्ना कल की बात, अब लालू जी का साथ है' लिखा गया है। प्रदेश भाजपा के नेताओं का कहना है कि अब यह साबित हो गया है कि केजरीवाल को भ्रष्टाचारियों से कोई परहेज नहीं है। एक भाजपा नेता का कहना है कि केजरीवाल को समाजसेवी अन्ना हजारे के आशीष से ज्यादा चारा घोटाले में सजा पाने वाले लालू यादव की पार्टी का साथ पसंद आने लगा है।

नैतिक मूल्यों का अंत

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि ऐसा लगता है कि केजरीवाल में नैतिक मूल्यों का तेजी से अंत हो रहा है एवं उनकी सरकार भ्रष्टाचार में डूबने लगी है।बिहार में उन्होंने अशिक्षिति, जातीय एवं भ्रष्ट लोगों की सरकार को समर्थन दिया है। आश्चर्य नहीं होगा यदि शीघ्र ही दिल्ली में हम उनकी सरकार की भी यही स्थिति पाएं।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk