आज 'शगुन' की रस्म
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी राजलक्ष्मी और सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के सांसद पौत्र तेज प्रताप यादव के बीच रिश्ता तय हो चुका है. आज 'शगुन' की रस्म निभायी जानी है. यूं तो यह एक पारिवारिक रिश्ता है लेकिन इससे दोनों प्रदेशों में नए सियासी परिदृश्य बनने के कयास हैं. सपा सूत्रों का कहना है कि लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के साथ आज दोपहर बाद विशेष विमान से अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे. जहां से सीधे लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग स्थित मुलायम के आवास पर शगुन की रस्म अदा करने पहुंचे.

अखिलेश शामिल नहीं हो सके
शादी के शगुन की रस्म निभाने के बाद लालू प्रसाद यादव को आज शीघ्र ही लौटना है, जबकि मुलायम सिंह के दिल्ली जाने का कार्यक्रम तय हैं. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल ही दिल्ली पहुंच गए थे. प्रधानमंत्री के साथ बैठक में हिस्सा लेने के चलते मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके.

मीडिया दे रहा ज्यादा तरजीह
इसी बीच लखनऊ में एक समारोह में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा कि राजद नेता लालू प्रसाद यादव और मेरे परिवार के बीच रिश्तें की बात को मीडिया बढ़ा चढ़ाकर तरजीह दे रहा है. ऐसा नहीं होना चाहिए. यह एक घरेलू रिश्ता है. जैसा सबके यहां होता है. वैसा हमारे यहां भी हो रहा है. उत्तर प्रदेश में अंग्रेजी हो या हिंदी दोनों मीडिया इसी बात पूछते हैं. दिल्ली में भी उनका यही सवाल होता है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk