-बल्ड प्रेशर व पल्स रेट नार्मल, डाक्टरों की टीम लगातार रख रही है निगाह

-मेडिकल बोर्ड की बैठक के बाद होटवार जेल भेजे जाने पर होगा फैसला

रांची : रिम्स में भर्ती चारा घोटाले के मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का शुगर लेवल में काफी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। शुक्रवार को खाने के बाद उनका शुगर 348 पर पहुंच गया। जिसे कंट्रोल करने के लिए इंसुलिन का डोज बढ़ाया गया है। डाक्टरों की टीम लगातार लालू के स्वास्थ्य पर निगाह बनाए हुए है। रिम्स के प्रभारी निदेशक डॉ। आरके श्रीवास्तव ने बताया कि लालू प्रसाद की हालत ठीक है। सिर्फ शुगर में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। एम्स से रिम्स लाए जाने के बाद बुधवार को उनकी जांच की गई थी जिसमें उनका ब्लड शुगर 219 था जो गुरुवार को घटकर 168 पर पहुंच गया था। वहीं शुक्रवार को यह अचानक काफी बढकर 348 पर पहुंच गया है। इसे कंट्रोल करने के लिए इंसुलिन का डोज बढ़ाया गया है। जबकि ब्लड प्रेशर सामान्य (120-80) है। पल्स 76, चेस्ट क्लियर है।

रिम्स के प्रभारी निदेशक से जब

लालू यादव को वापस रांची के होटवार जेल भेजे जाने के बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी लालू यादव की हालत स्थिर की जा रही है। पूर्णत: स्थिर हो जाने के बाद मेडिकल बोर्ड की बैठक होगी। इस बीच कोई समस्या आने के बाद भी मेडिकल बोर्ड की बैठक की जा सकती है। इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।