लापरवाही के बाद से जेल प्रशासन सख्त

बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में हो रही लापरवाही की खबर प्रकाशित होने के बाद से जेल प्रशासन सख्त हो गया. इस कारण रविवार को जेल में मिलने पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के कार्यकर्ताओं को सुरक्षाकर्मियों ने अंदर जाने से रोक दिया. जिसके बाद कार्यकर्ता भड़क गए और शाम करीब चार बजे जेल के गेट पर हंगामा कर दिया.

कार्यकर्ताऔं ने मचाया हंगामा

बिहार के राजद नेता विजय यादव के नेतृत्व में करीब 25 कार्यकर्ता एक साथ लालू से मिलने की जिद करने लगे. सुरक्षाकर्मियों ने विरोध किया तो उन्हें देख लेने की धमकी तक दे डाली. आधा घंटे बाद सिर्फ विजय यादव ही लालू से मिल सके.  

अभिजीत मुखर्जी भी कारागार पहुंचे

लालू से मिलने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र और कांग्रेस सांसद अभिजीत मुखर्जी भी कारागार पहुंचे. राजद विधायक संजय प्रसाद यादव ने बताया कि अभिजीत के अलावा कई मंत्रियों और विधायकों ने भी लालू से मुलाकात की.

'माय' पर करें फोकस

जेल में मिलने आने वालों को राजद सुप्रीमो ने निर्देश दिया कि पार्टी को दुबारा सत्ता हासिल करनी है तो माय (मुस्लिम व यादव) समीकरण को हर हाल में एकजुट रखें. जेल सूत्रों के अनुसार लालू अपनी सेहत को लेकर काफी सजग रहते हैं. वे नियमित रूप से गीता पाठ करते है, जबकि नवरात्र में दुर्गा माता का ध्यान कर रहे हैं.

National News inextlive from India News Desk