-मुंबई के एशियन हॉर्ट इंस्टीट्यूट में होगा इलाज

-उसके बाद किडनी के इलाज के लिए जाएंगे बंगलुरू

क्कन्ञ्जहृन्: इलाज के लिए छह हफ्ते की जमानत पर जेल से बाहर आए आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की तबीयत शनिवार को फिर बिगड़ गई। पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) के डॉक्टरों ने उनका दो घंटे तक इलाज किया। बेहतर इलाज के लिए मंगलवार को मुंबई ले जाया जाएगा, जहां एशियन हॉर्ट इंस्टीट्यूट में इलाज होगा। इसके बाद किडनी का इलाज बंगलुरू में होगा। फिलहाल आइजीआइएमएस में इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। शनिवार सुबह बार-बार चक्कर आने, ब्लड प्रेशर, शुगर में उतार-चढ़ाव और सांस फूलने की शिकायत के बाद लालू को आइजीएमएस में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद वापस घर भेज दिया।

सीने में दर्द की शिकायत

आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट मनीष मंडल ने कहा कि अभी केवल जांच हुई है। किसी तरह की दवा नहीं दी गई है। रिम्स में जो दवाएं जी जा रही है अभी उसे ही जारी रखने को कहा गया है। जांच रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार सुबह सोकर उठने के बाद लालू को बेचैनी, सीने में दर्द और चक्कर महसूस हुआ।