- जमीन का बयाना लेकर दूसरे को बेच दिया प्लॉट

- रायपुर पुलिस ने किया केस दर्ज, जांच शुरू

देहरादून। दून में 6 लाख रुपए लैंड फ्रॉड का मामला सामने आया है। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक व्यक्ति से उसने प्लॉट का सौदा किया था। बयाने के रूप में 6 लाख रुपए भी दिये, लेकिन बाद में आरोपी ने वह प्लॉट किसी और को बेच दिया और रकम भी नहीं लौटाई। रकम वापस मांगने पर आरोपी ने उसे धमकी दी। रायपुर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पैसे लौटाने से साफ इनकार

वेडनसडे को कुमुद कृष्ण गुप्ता पुत्र स्वर्गीय हंस राज गुप्ता निवासी 478 खुडबड़ा मोहल्ला ने तहरीर देकर बताया किया कि उन्होंने 30 मार्च 2015 को टेक बहादुर घाले पुत्र सीपी घाले निवासी तुनवाला रोड रांझावाला रायपुर से 10 लाख रुपए में एक प्लॉट का सौदा किया था। पहली किश्त में उसने 6 लाख रुपए दिए, लेकिन, किश्त चुकाने के 7 माह बाद भी टेक बहादुर ने प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं की। इस पर उसने आरोपी को रजिस्ट्री करने की बात कही तो उसने प्लॉट बेचने और रकम लौटाने से भी इनकार कर दिया। कुछ दिन बाद पता चला कि टेक बहादुर वह प्लॉट किसी और को बेचने जा रहा है। इस पर उसने पुलिस को तहरीर दी और केस दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।