- दिल्ली निवासी आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने किया केस दर्ज

- जमीन का फर्जी अनुबंध बनाकर ठगी का आरोप

DEHRADUN: जमीन का फर्जी अनुबंध बनाकर एक व्यक्ति से 60 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

80 लाख में हुआ था सौदा

जानकारी के मुताबिक जेके वाजपेयी पुत्र आरके वाजपेयी निवासी मयूर विहार, सहस्रधारा की दिल्ली करोलबाग निवासी अमनजीत बख्शी पुत्र परमजीत बख्सी से जान-पहचान थी। अमनजीत ने आरके वाजपेयी को बताया कि उसे पैसे की जरूरत है और उसकी राजपुर रोड पर जमीन है, जिसे वह बेचना चाहता है। आरके वाजपेयी उसके झांसे में आ गया और आरोपी अमनजीत से 80 लाख में जमीन का सौदा कर लिया। इसके बाद आरोपी ने फर्जी अनुबंध पत्र बनाया और 60 लाख रुपये आरके वाजपेयी से ले लिए। बाकी 20 लाख रुपये रजिस्ट्री होने के बाद देना तय हुआ। पीडि़त के मुताबिक, वह काफी दिनों तक आरोपी को रजिस्ट्री के लिए फोन करता रहा, लेकिन वह नहीं आया। शक होने पर जांच की तो पता चला कि यह जमीन किसी लीलावती के नाम दर्ज थी। पीडि़त ने इसकी शिकायत एसआईटी में की। एसआईटी जांच के बाद थर्सडे देर रात कोतवाली नगर में फर्जीवाड़े को लेकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।